पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने दाखिल किया नामांकन, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत भी रहे मौजूद

बिगुल
राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान कलेक्ट्रेट में भूपेश बघेल के साथ नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, विधायक भोलाराम साहू आदि उपस्थित रहे. इस सीट पर भूपेश बघेल का मुकाबला भाजपा सांसद सतोष पाण्डेय से है. राजनांदगांव सीट पर मतदान दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होगा.
बता दें कि दूसरे चरण के लिए नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है. दूसरी ओर राजनांदगांव लोकसभा सीट हाई प्रोफाइल सीट बन गई है कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है, वहीं भाजपा ने सांसद संतोष पांडे को दोबारा अपना प्रत्याशी बनाया है।
इस दौरान शहर के स्टेट स्कूल में सभा का आयोजन के साथ ही रैली निकाली गई. वहीं कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस के कई पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि नामांकन के बाद स्टेट स्कूल में सभा भी हुई, रैली का भी आयोजन किया गया जो कि यहां से शीतला मंदिर में समाप्त हुई.



