एक जून से पूरे देश में लागू हो जाएंगे. नए यातायात नियमों में हेलमेट से लेकर सीटबेल्ट, ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार को लेकर नियम बनाए गए हैं, लेकिन सबसे सख्त नियम नाबालिग ड्राइवरों के लिए बनाया गया है. इस नियम के तहत अगर नाबालिग वाहन चालक के वाहन चलाने के शौक पर लगाम नहीं लगाई, तो वाहन मालिक तक को सजा मिलेगी।
ट्रैफिक नियम जुर्माना
★18 साल के कम उम्र के व्यक्ति के वाहन चलाने पर ₹25000
★तेज गति से गाड़ी चलाने वाले पर ₹1000 रुपये से ₹2000 रुपये
★बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर ₹500
★हेलमेट न पहनने पर और सीट बेल्ट नहीं पहनने पर ₹100