गैंगरेप : कांग्रेस ने बनाई जांच समिति, विधायक अनिला भेडिया के नेतृत्व में होगी जांच, काम के बाद घर लौटते समय अस्मत लूटने की घटना
बिगुल
बालोद. जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां पर फैंसी स्टोर में काम करने वाली एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्जकर संदेहियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। वहीं पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जितेंद्र यादव ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं स्पेशल टीम भी गठित की गई है।
काम से लौट रही थी युवती
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुंडरदेही नगर के एक फैंसी स्टोर में पीड़िता काम करती थी, काम के बाद अपने घर वापस लौट रही थी तभी नशे में धुत्त तीन युवकों ने उसको घसीटते हुए खेत में ले जाकर उसके साथ तीनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया।
संदेहियों से हो रही पूछताछ
थाना प्रभारी अरविंद साहू ने पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि मामला सेंसिटिव होने के कारण पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है, युवती की शिकायत पर थाने में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है और संदेहीयों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद से युवती सदमें।
दुष्कर्म के बाद तीनों आरोपियों ने पीड़िता को बिना कपड़ों के रेलवे पुल के नीचे छोड़कर फरार हो गये। पीड़िता को ऐसी हालत में देख एक शख्स ने उसके दोस्तों को बुलाया और नये कपड़े दिलाकर पीड़िता को घर भेजा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में युवती से गैंगरेप मामले की जांच के लिए कांग्रेस ने जांच समिति बनाई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पूर्व मंत्री एवं विधायक अनिला भेडिया के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है. इस समिति में डौंडीलोहारा विधायक अनिला भेडिया संयोजक, बालोद विधायक संगीता सिन्हा, गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, डीसीसी महामंत्री धीरज उपाध्याय, गुंडरदेही ब्लॉक अध्यक्ष भोजराम साहू सदस्य बनाए गए हैं.
जांच समिति के सदस्यों से कहा गया है कि वे अविलंब प्रभावित गांव का दौरा कर पीड़िता व परिजनों सहित स्थानीय ग्रामवासियों से चर्चा करें. साथ ही घटना की वस्तुस्थिति से अवगत होकर अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजे.