मध्यप्रदेश

15 मीटर ऊंचाई पर आकार लेने लगा इंदौर मेट्रो स्टेशन का भव्य स्वरूप

बिगुल

इंदौर :- जमीन से 15 मीटर ऊंचाई पर मेट्रो स्टेशन का प्लेटफार्म भव्य आकार लेने लगा है। सबसे पहले सुपर कारिडोर पर मेट्रो स्टेशन नंबर एससी-3 आकार लेगा। रात-दिन तीन शिफ्ट में करीब 250 मजदूर मेट्रो स्टेशन को आकार देने में जुटे हैं। 25 दिन बाद शहरवासी सुपर कारिडोर क्षेत्र में मेट्रो के वायडक्ट पर ट्रायल रन के दौरान इस स्टेशन के साथ अन्य चार स्टेशनों पर मेट्रो को द्रुत गति से दौड़ते हुए देख पाएंगे।

यह संभावना जताई जा रही कि 15 सितंबर को ट्रायल रन के दौरान इसी प्लेटफार्म से मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर गांधीनगर स्टेशन की ओर रवाना किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम इसी प्लेटफार्म पर होगा। इससे इसे सबसे पहले तैयार किया जा रहा है। ट्रायल रन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आने की भी संभावना है।गांधीनगर डिपो से सुपर कारिडोर के 5.9 किमी जिस हिस्से पर ट्रायल रन होना है, वहां तेज गति से काम चल रहा है। सुपर कारिडाेर के मेट्रो स्टेशन नंबर एससी-3 के प्लेटफार्म पर पर लोहे के 40 कालम लगाए जा चुके हैं। अब उसके ऊपर शेड लगाने का काम तीन-चार दिन में शुरू हो जाएगा। ऐसे में सबसे पहले यह स्टेशन ही भव्य रूप में आकार लेगा। इस स्टेशन के कान्काेर लेवल पर टिकट काउंटर का स्ट्रक्चर तैयार हो गया है।

कान्काेर लेवल वाले फ्लोर से प्लेटफार्म तक पहुंचने के लिए एस्केलेटर लगाया जा चुका है। सीढि़यां भी तैयार हैं। स्टेशन के पास भूतल पर प्रवेश द्वारा तैयार किया जा रहा है। ट्रायल रन के पहले यहां पर एक लिफ्ट भी तैयार होगी। इसका डक्ट तैयार हो रहा है। इस लिफ्ट के मदद प्रवेश द्वार से लोग सीधे 15 मीटर ऊंचाई पर स्थित प्लेटफार्म तक पहुंच सकेंगे। दृष्टिहीन-दिव्यांगों को भी होगी आसानी।

मेट्रो के प्लेटफार्म को इस तरह तैयार किया जा रहा है कि दृष्टिहीन और दिव्यांगों को भी सफर करने में आसानी हो। इस वजह से कान्कोर लेवल के साथ प्लेटफार्म पर ग्रेनाइट के पत्थर के साथ टेकटाइल टाइल्स (पीले पत्थर पर उभरा हुआ स्ट्रक्चर) लगाई जा रही हैं।गांधीनगर स्टेशन: 40 मीटर चौड़ा व 140 मीटर लंबा सबसे बड़ा स्टेशन है। डिपो से ट्रेन सबसे पहले इसी स्टेशन पर पहुंचेगी। यहां पर चार प्रवेश व निकास मार्ग बनना है, लेकिन अभी एक मार्ग ट्रायल रन के पहले तैयार होगा। यहां 216 गर्डर बिछाकर कान्कोर लेवल व प्लेटफार्म को तैयार किया गया है। यहां पर ट्रायल के पूर्व एक लिफ्ट, एस्केलेटर लगाई जाएगी।

स्टेशन सुपर कारिडोर 6 : यहां पटरी बिछाने का काम पूरा हो गया है और स्टेशन के कान्कोर लेवल स्ट्रक्चर को तैयार में पांच दिन लगेंगे। 10 दिन में प्लेटफार्म का निर्माण हो जाएगा। ट्रायल रन के बाद ही यहां पर एस्केलेटर, लिफ्ट अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। प्लेटफार्म पर शेड लगाने का काम बाकी है, जो जल्द पूर्ण होगा। स्टेशन सुपर कारिडोर 5: मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म के ऊपर 18 लोहे के कालम लगाए जा चुके हैं और 22 लगना बाकी है। इसके बाद यहां शेड लगााया जाएगा। यह दूसरा स्टेशन हो जो एससी 3 स्टेशन के बाद तैयार होगा। यहां कान्कोर लेवल पर ग्रेनाइट पत्थर लगाया जा चुका है। पेंटिंग कार्य हो गया है। एक लिफ्ट डक्ट तैयार हो गई है।

स्टेशन सुपर कारिडोर 4: यहां कान्कोर और प्लेटफार्म लेवल का स्ट्रक्चर बन गया अौर पटरियां भी बिछा दी गईं। शेड निर्माण ट्रायल रन के बाद होना है। ट्रायल रन से पहले समय बचने पर शेड निर्माण होने की संभावना हैं। ट्रायल रन तक सीढ़ी, एस्केलेटर व लिफ्ट भी लगाई जाएगी। स्टेशन सुपर कारिडोर 3: इस स्टेशन पर छह लिफ्ट व आठ एस्केलेटर का प्रविधान है। ट्रायल रन के पहले दो लिफ्ट व दो एस्केलेटर चालू होंगे। स्टेशन की इमारत में रंगरोगन का कार्य भी किया जा रहा है । सीढ़ियों के किनारे जल्द ही हैंडरेल पाइप लगाएंगे।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button