हनीट्रैप : भाजपा नेत्री को नेताओं और व्यापारियों के पास भेजता था पति, अश्लील फोटो-वीडियो से किया ब्लैकमेल, नागपुर टू जबलपुर में उलझी मर्डर मिस्ट्री!
बिगुल
जबलपुर. महाराष्ट्र के नागपुर की बीजेपी नेत्री सना खान की हत्या के बाद पुलिस अब तक सना का शव नहीं ढूंढ पाई है. शव की तलाश में जुटी रेस्क्यू टीम ने हिरन नदी में कई किलोमीटर के इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन शव का कोई सुराग नहीं मिल सका.
अब मुख्य आरोपी पप्पू उर्फ अमित साहू को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने आरोपी पति और उसके साथियों के खिलाफ धाराएं बढ़ा दी है. जानकारी के मुताबिक आरोपी पप्पू उर्फ अमित साहू हनी ट्रैप गैंग चलाता था. भाजपा नेत्री सना खान की मां ने नागपुर पुलिस में शिकायत की है. धमकी देकर हनी ट्रैप के लिए दबाव अमित बना रहा था. हनी ट्रैप गिरोह में जबलपुर और नागपुर से जुड़े कई लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. सना खान का शव अभी तक 2 राज्यों को नहीं मिला है.
पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी अमित साहू अपने साथियों के साथ मिलकर बीजेपी नेत्री को ब्लैकमेल करता था. आरोपी अमित ने धोखे से सना खान की कुछ अश्लील तस्वीरें अपने मोबाइल में कैद कर ली थीं. इन फोटो को दिखाकर वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था. अश्लील फोटो के जरिए भाजपा नेत्री सना खान से भी रंगदारी वसूलने का खुलासा हुआ है.
पुलिस ने सना के बारे में और क्या बताया
एक अधिकारी ने कहा, ‘हमारी जांच से पता चला कि साहू एक गिरोह चलाता था, जो सना का इस्तेमाल लोगों को मोहपाश में फंसाने के लिए करता था. यह गिरोह पुरुषों को निशाना बनाता और उनके पास सना को भेजता. इसके बाद वह उनके साथ शरीरिक संबंध स्थापित करती. इसके बाद वह पीड़ितों की आपत्तिजनक अवस्था की वीडियो रिकॉर्ड करने के साथ उनकी फोटो भी खींचा करती थी और फिर पैसे के लिए ऐसे लोगों को ब्लैकमेल करती थी.’ अधिकारी ने कहा कि इस तरह से गिरोह के सदस्य हर पीड़ित से लाखों रुपयों की वसूली करते थे. उन्होंने बताया कि सना वर्ष 2021 में इस गिरोह का हिस्सा बनी थी.
अमित 22 अगस्त तक नागपुर पुलिस की रिमांड पर है. पुलिस की पूछताछ में कई और चौंकाने वाले खुलासे होने का अनुमान है. दबाव बनाकर नेताओं और व्यापारियों के पास सना खान को भेजता था. सना खान के साथ अन्य लोगों के वीडियो बनाने का भी खुलासा हुआ है. जबलपुर और नागपुर में कई प्रतिष्ठित लोगों, व्यापारियों और नेताओं से अवैध वसूली का अंदेशा है. नागपुर के मानकापुर पुलिस ने एफआईआर में धाराएं बढ़ा दी है. मानकापुर पुलिस ने अवैध वसूली, साजिश रचने और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.