Blog
सियासी उबाल: विधायक विक्रम के खिलाफ कवासी ने की थाने में लिखित शिकायत, जानें क्या है मामला

बिगुल
निकाय चुनाव से पहले बीजापुर की राजनीति में उबाल आ गया है। बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी के खिलाफ योगेश कवासी धक्का मुक्की का आरोप लगाकर कोतवाली में लिखित शिकायत की है।
दरअसल, गुरुवार को विधायक विक्रम मंडावी व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आचार संहिता के दौरान प्रधानमंत्री आवास बनाने के फार्म भरते शांतिनगर में कुछ लोगों को पकड़ा था। इसके बाद जब्त फार्म को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी को सौप कर आचार संहिता उल्लंघन को लेकर कार्रवाई की मांग की थी।
इसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष घासीराम नाग सहित अन्य भाजपा नेता कोतवाली पहुंचे। यहां शांतिनगर निवासी योगेश कवासी के नाम कोतवाली में लिखित शिकायत की गई। आवेदन में धक्का-मुक्की का आरोप लगाकर अंदरूनी चोट आने का जिक्र है।