राष्ट्रीय मानव संग्रहालय जीआईएस के लिए तैयार, PM मोदी का इंतजार, जानें क्या रहेगा खास

बिगुल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली बार ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस) का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए राष्ट्रीय मानव संग्रहालय तैयार हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का सोमवार को सुबह 10 बजे शुभारंभ करेंगे। यहां दो दिन दुनिया भर से आ रहे निवेशक रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष लाऊंज बनाया गया है। जहां सिर्फ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ही प्रवेश मिलेगा। प्रधानमंत्री बोट क्लब की तरफ से कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करेंगे। यहां पर सांची स्तूप की प्रतिकृति का गेट लगाया गया है। इसके अंदर से प्रवेश कर प्रधानमंत्री सीधे मेन हॉल में पहुंचेंगे।
मेन हॉल में डिजिटल स्क्रीन
कार्यक्रम के मेन हॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा। यहां पर एक डिजिटल स्क्रीन लगाई गई है। जिस पर एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरी तरफ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तस्वीर है। हाल के मंच पर कोई नहीं बैठेगा। प्रधानमंत्री भी मंच के सामने पहली पंक्ति में मुख्यमंत्री और बड़े उद्योगपतियों के साथ बैठेंगे।
पेड़ को कलावा और घंटी बांध कर सजाया गया है। संग्रहालय में बनी छतरी को नया रूप दिया गया – फोटो : अमर उजाला
समिट के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 7 विभागीय सम्मेलन और 10 विशिष्ट सत्र आयोजित किए जाएंगे। प्रमुख सत्रों में फार्मा एवं मेडिकल डिवाइस, परिवहन एवं लॉजिस्टिक्स, कपड़ा उद्योग, खाद्य प्र-संस्करण, कौशल विकास, सूचना प्रौद्योगिकी, अक्षय ऊर्जा, पर्यटन, खनन, एमएसएमई, शहरी विकास और प्रवासी मध्यप्रदेश शामिल हैं।
सत्रों में विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्टर री आंगस्ते टानो कूआमे, बार्कलेज के ग्लोबल हेड आनंद चित्रे, आईटीईएएस सिंगापुर को सीओओ लिम बून तियोंग, हीरा नंदानी डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक डॉ. निरंजन हीरानंदानी, सिस्को इंडिया की डेजी चित्तिला पिल्लई, डीएलएफ ग्रुप के अध्यक्ष राजीव सिंह, बिल एंड मेलिंडा गेस्ट फाउंडेशन रोशो राज श्रेष्ठ जैसे प्रमुख वक्ता अपने विचार व्यक्त करेंगे। इसके अतिरिक्त, समिट में 5 अन्तर्राष्ट्रीय सत्र भी होंगे जिनमें ग्लोबल साउथ कंट्रीज का सम्मेलन, लैटिन अमेरिका और कैरिबियन सत्र तथा प्रमुख भागीदार देशों के विशेष सत्र