छत्तीसघाट

काम की खबर : प्रख्यात विचारक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ 2 मार्च को राजधानी में, ‘सनातन और राष्ट्र गौरव’ पर देंगे व्याख्यान

देश के सुप्रसिद्ध विचारक और इनफ्लुएंसर, राष्ट्र ध्वज रक्षक श्री पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का राजधानी रायपुर में आगमन हो रहा है! वे आगामी 2 मार्च रविवार को दोपहर 4 बजे साइंस कालेज के पास स्थित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम रायपुर में राष्ट्र गौरव के लिए जनजागरण कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्र प्रथम संस्था करने जा रही है।

कार्यक्रम के संयोजक तुषार शाह ने बताया कि कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रान्त के सभी समाज के प्रमुख नागरिकों को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर समाज प्रमुखों का सम्मान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी. उसके बाद देश के सुप्रसिद्ध विचारक श्री पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का सनातन और भारत विषय पर उदबोधन होगा. पुष्पेन्द्र जी ने देशभर में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत की है तथा सनातन और राष्ट्र के विषय पर बोलकर हिंदुओं को जागरूक करते हैं. वे एक पत्रकार भी रह चुके हैं तथा सोशल मीडिया में उनके लाखों प्रशंसक हैं जबकि विभिन्न विषयों पर उनके वीडियो सुने जाते हैं, वायरल भी होते रहे हैं.

श्री शाह ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई समाजों का योगदान मिल रहा है। समय आ गया है जातिवाद, भाषावाद, प्रान्तवाद, क्षेत्रवाद, छुआछुत की भावना को त्याग कर सब मिलजुलकर राष्ट्रसेवा में आगे बढ़ें. राष्ट्र प्रथम के द्वारा आयोजित औऱ श्री तुषार शाह के द्वारा संयोजित इस सभा में आप सभी अपने समाज के साथ सादर आमंत्रित हैं. अधिक जानकारी के लिए 9826115544, 9425502572, 7587720111, 9826173123, 9424190101 पर संपर्क कर सकते हैं.

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button