जान लें ये वास्तु नियम,घर में मंदिर स्थापित करने से पहले, नहीं लगेगी बुरी नजर…
Know these Vastu rules before installing a temple in your house, you will not be affected by evil eye…

मंदिर एक पवित्र स्थान माना जाता है, क्योंकि यहां से सबसे ज्यादा सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। यदि आपके घर में भी लकड़ी का मंदिर स्थापित है या फिर आप स्थापित करने का मन बना रहे हैं, तो ऐसे में कुछ वास्तु नियमों का ध्यान जरूर रखें, ताकि आपको इसके शुभ परिणाम प्राप्त हो सकें।
ऐसी होनी चाहिए लकड़ी-
यदि आप लकड़ी से बना मंदिर घर में स्थापित कर रहे हैं, तो हमेशा शीशम या सागौन की लकड़ी से बने मंदिर का ही चुनाव करें। ऐसा करना बहुत ही शुभ माना जाता है। यह भी सुनिश्चित करें कि लकड़ी अच्छी और उसमें कहीं दीमक न लगा हो।
इस दिशा में रखे मंदिर-
मंदिर को रखने के लिए घर की पूर्व दिशा को बेहतर माना गया है। इस दिशा में मंदिर रखने से आपका मुख पूजा करते समय पूर्व की ओर होगा और पीठ पश्चिम दिशा में रहेगी। इसके अलावा उत्तर दिशा में भी मंदिर रखना अच्छा माना जाता है।
ध्यान रखें ये काम-
मंदिर में मूर्तियां स्थापित करने से पहले लाल या पीले रंग का कपड़ा जरूर बिछाना चाहिए। ऐसा करने से देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त हो सकती है। साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें, उसमें कहीं भी धूप-मिट्टी जमा न होने दें।
ये दिन है बेहतर-
मंदिर स्थापित करने के लिए भी कुछ दिनों का वर्णन किया गया हैं। माना जाता है कि यदि इन दिनों में घर में मंदिर स्थापित किया जाए तो यह बहुत ही शुभ परिणाम देता है। इसके लिए सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार का दिन शुभ माना गया है। वहीं मंगलवार, शनिवार, रविवार के दिन मंदिर स्थापित करना शुभ नहीं माना जाता।