छत्तीसघाटभारतराजनीति

जानिए एयरपोर्ट पर किन-किन शब्दों का इस्तेमाल करना मना, आपको मिल सकती है कड़ी सजा…

Know which words are prohibited to be used at the airport, you may get severe punishment…

आज के वक्त अधिकांश लोगों के पास स्मार्ट फोन और इंटरनेट की पहुंच है. लेकिन कई बार नियमों की जानकारी नहीं होने पर यूजर्स की बचकानी हरकतें उन्हें जेल भेज देती है. जैसे कई लोग रील बनाने या हंसी मजाक में नेशनल और इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम, हाईजैक जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते है. लेकिन क्या आज जानते हैं कि मजाक में भी इन शब्दों का इस्तेमाल करना आपको जेल भेज सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि भारत समेत दुनियाभर के एयरपोर्ट पर किन शब्दों का आप इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.

एयरपोर्ट

आज के वक्त अधिकांश लोग फ्लाइट से सफर करना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एयरपोर्ट पर हंसी-मजाक में भी आप कुछ शब्दों और मैसेज का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको जेल हो सकती है. जी हां जेल. सुरक्षाकर्मी अगर आपके पास से कुछ भी ऐसा शब्द सुनते या पढ़ते हैं, जो सुरक्षा जांच के दायरे में आता है, फिर आपके खिलाफ तुरंत कार्रवाई हो सकती है.

एयरपोर्ट पर किन शब्दों का इस्तेमाल करना मना

बता दें कि एयरपोर्ट पर प्लेन हाईजैक, आतंकवाद से संबंधित शब्द, बम, एक्सप्लोसिव शब्दों का इस्तेमाल करना कानूनी जुर्म है. कोई भी यात्री अगर इन शब्दों का इस्तेमाल करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. इतना ही नहीं कार्रवाई के दौरान सुरक्षाकर्मी उसे जेल में भी भेज सकते हैं.

किन धाराओं के तहत कार्रवाई

भारत में कई बार ऐसे मामले आते हैं, जब सुरक्षाकर्मी जांच करते हैं. उस वक्त कुछ यात्री मजाक में बोलते हैं कि बम थोड़ी लेकर जा रहे हैं. या अन्य आतंकी शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. उनकी इस हरकतों के कारण उनके खिलाफ भारतीय कानून की अलग-अलग धाराओं के तहत कार्रवाई हो सकती है. कुछ मामलों में भारतीय दंड संहिता की धारा 182 किसी लोक सेवक को गलत जानकारी जिसकी वजह से वो अपनी कानूनी शक्ति का उपयोग किसी व्यक्ति को चोट पहुंचाने या परेशान करने के लिए प्रेरित हो और धारा 505 जनता में भय पैदा करने के इरादे से अफवाह फैलाना और धारा 268 सार्वजनिक उपद्रव के तहत कार्रवाई हुई है.

किन शब्दों पर प्रतिबंध है?

अब सवाल ये है कि दूसरे देशों के एयरपोर्ट पर किन शब्दों पर प्रतिबंध होता है. टर्की की पेगासस एयरलाइन्स ने फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन की तैयार की गई लिस्ट के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इन शब्दों में टेररिस्ट, बम, मिसाइल, वेपन गन और फायर शामिल हैं. देश के हिसाब से ये बदल भी सकते हैं. जैसे अमेरिका में 9/11 हमलों का जिक्र करना आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है. वहीं थाईलैंड की एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अप्रैल, 2023 में अपने फेसबुक पेज पर इन्फोग्राफिक्स पोस्ट किए थे. इनमें एयरपोर्ट पर कुछ शब्दों को खासतौर से इस्तेमाल नहीं करने को कहा था. जिसमें बम, एक्सप्लोसिव, हाईजैक और टेररिस्ट अटैक शब्द शामिल था.

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button