
प्रियंका गांधी ने परिवार को भाजपा ने एक केंद्र सरकार पर निशाना चाहते हुए पूछा कि अगर देश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है तो लोगों के जीवन में प्रकट क्यों नहीं हो रही फतेहगढ़ साहिब इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अमर सिंह के समर्थन में पंजाब में अपनी पहली जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सिर्फ सत्ता हासिल करने के लिए झूठ बोलने और जनता से खोखले वादे करने का आरोप लगाया
प्रियंका ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में 70 करोड़ युवा बेरोजगार है और बेरोजगारी 45 साल में सबसे ज्यादा है उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के तहत सरकारी क्षेत्र में 30 लाख पद रिक्त हैं कांग्रेस महासचिव ने कहा वह मंचों पर बड़े-बड़े दावे करते हैं की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है मैं पूछना चाहती हूं कि यदि इसमें तेजी से वृद्धि हो रही है तो आपके जीवन में प्रगति क्यों नहीं हो रही
आपके बच्चों को नौकरी क्यों नहीं मिली प्रियंका ने कहा महंगाई इतनी ज्यादा क्यों बढ़ गई है अगर देश तेजी से प्रगति कर रहा है तो यहां की इस्पात कारखाने बंद क्यों हो रहे हैं माल एवं सेवा कर लगाकर उद्योग को कमजोर क्यों किया जा रहा है मध्यम वर्ग और आपको राहत पहुंचाने के लिए एक भी योजना नहीं है उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से कहा और महंगाई इतनी क्यों बढ़ गई अगर देश तेजी से प्रगति कर रहा है तो यहां के इस्पात कारखाने क्यों बंद हो रहे हैं जीएसटी लगाकर उद्योग को कमजोर क्यों किया जा रहा है मध्यम वर्ग और आपकी राहत के लिए एक भी योजना नहीं सिर्फ टीवी पर प्रगति दिख रही है आपके जीवन में कोई प्रगति नहीं हो रही
कांग्रेस नेता ने भाजपा पर जनता का बिल्कुल भी सम्मान न करने का आरोप लगाया उन्होंने कहा वह आपकी समस्याओं के बारे में नहीं बोलते हैं वह यह नहीं बताते कि वह महंगाई को नियंत्रित करने और काम बेरोजगार काम करने के लिए क्या कर रहे हैं उन्होंने कहा वह यह नहीं बताते पंजाब में महिला सुरक्षित क्यों महसूस कर रही है