छत्तीसघाटभारतराजनीति

ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पर कसा तंज इतने लाख का ‘लंच’ करते हैं मोदी, यहां से मंगवाया जाता है ये खास…

Mamata Banerjee took a jibe at the Prime Minister, Modi has a 'lunch' worth so many lakhs, this special thing is ordered from here…

ममता बनर्जी ने मंगलवार को दावा किया कि दूसरों के मांस, मछली व अंडा खाने पर आपत्ति जताने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद चार लाख रुपये का ‘लंच’ करते हैं। उनके लिए ताइवान से मशरूम मंगवाया जाता है, जिसके एक पीस की कीमत 80,000 रुपये है।

ममता ने मंगलवार शाम दक्षिण कोलकाता के बेहला इलाके में आयोजित एक जनसभा में यह दावा किया। संयोग से पीएम मोदी उस समय वहां से चंद किलोमीटर दूर उत्तर कोलकाता में रोड सभा कर रहे थे। ममता ने कहा, “पीएम मोदी जो भी खाना चाहते हैं, खा सकते हैं। हम चाहते हैं कि वे स्वस्थ रहें लेकिन वे दूसरों को मांस, मछली व अंडा खाने से क्यों मना करते हैंमुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि नरेंद्र मोदी अगले छह-सात दिनों तक ही प्रधानमंत्री रहेंगे। उसके बाद वे पूर्व हो जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री को ‘देवताओं के देवता’ कहते हैं। उनके एक प्रवक्ता तो प्रभु जगन्नाथ को पीएम मोदी का भक्त बता चुके हैं। अगर वे वाकई देवता हैं तो उन्हें मंदिर में रहना चाहिए। पीएम मोदी कोलकाता आकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे हैं। अगर नेताजी के प्रति उनके मन में इतना ही सम्मान है तो उन्होंने नेताजी जयंती को अब तक राष्ट्रीय अवकाश घोषित क्यों नहीं किया है, जिसकी तृणमूल लंबे समय से मांग करती आ रही है। बंगाल सरकार इसे काफी पहले राज्य अवकाश घोषित कर चुकी है।

छह चरणों में जीत चुके हैं बंगाल की 23 सीटें : अभिषेक
दूसरी तरफ तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने अपने संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर में एक चुनावी सभा में दावा किया कि उनकी पार्टी छह चरणों में 33 में से अब तक 23 सीटें जीत चुकी है। बंगाल में अपनी हार तय मानकर भाजपा ने केंद्रीय बलों पर दोष मढ़ना शुरू कर दिया है।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button