अब तक के आ रहे रुझानों में कई सीटों पर एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है। वहीं कुछ राज्य ऐसे हैं जो बीजेपी को टेंशन दे रहे हैं। देश के सबसे बड़े सियासी सूबे यूपी में बीजेपी की टेंशन बढ़ गई है। रुझानों में भले ही एनडीए को बहुमत मिल चुका है लेकिन इंडिया गठबंधन कड़ी चुनौती दे रहा है। कांग्रेस के लिए भी अच्छी खबर इस चुनाव में सामने आ रही है। कांग्रेस की सीटें रुझानों में 100 के पार जाती दिख रही हैं।
यूपी: 80 सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश में इस बार राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जोड़ी बीजेपी को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। इस राज्य से बीजेपी को काफी उम्मीदें हैं। यहां सपा बीजेपी से आगे चल रही है। सपा यहां 36 सीटों पर आगे है जबकि बीजेपी 32 साटों पर आगे है। वहीं कांग्रेस 6 सीटों पर आगे है। अमेठी,मैनपुर,रायबरेली सीट से बीजेपी पीछे चल रही है। यदि देखा जाए तो सबसे बड़ा उलटफेर फिलहाल यहीं होता दिख रहा है। पिछली बार बीजेपी को यहां 62 सीटें मिली थीं लेकिन इस बार वह इस आंकड़े से काफी पीछे दिख रही है।
महाराष्ट्र: दूसरा राज्य महाराष्ट्र जहां बीजेपी की ओर से कई प्रयोग किए गए लेकिन रुझानों फिलहाल अब तक उसे कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है। महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन 25 सीटों पर आगे है तो वहीं 21 सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार आगे हैं। जबकि दो सीटों पर अन्य दलों के उम्मीदवार आगे हैं।
राजस्थान: तीसरा राज्य राजस्थान जहां पिछली बार बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया था लेकिन इस बार कांटे का मुकाबला दिख रहा है। बीजेपी यहां सिर्फ 13 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस 12 सीटों पर आगे चल रही है।
पश्चिम बंगाल: 5 वां राज्य पश्चिम बंगाल जहां बीजेपी को काफी उम्मीद थी लेकिन नतीजे अभी यहां से उस तरह नहीं आ रहे हैं जैसा एग्जिट पोल में दिखाई दिया था। यहां टीएमसी 21 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं बीजेपी 15 सीटों पर आगे है तो कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है।
हरियाणा: इस राज्य से भी बीजेपी के लिए अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है। रुझानों में बीजेपी 6 सीटों पर आगे चल रही है। पिछली बार सभी सीटों पर कब्जा था। वहीं कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है।