Blog

16 हजार करोड़ से ज्यादा जीएसटी कलेक्शन’: सीएम साय बोले- मुस्लिम समाज को फायदा पहुंचाएगा वक्फ संशोधन बिल

बिगुल
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पास किये जाने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के संसद के लोकसभा सदन में वक्फ संशोधन बिल भारी मतों से पास हो गया। देर रात तक सदन की कार्रवाई चली। इस दौरान हम भी पूरे समय तक टीवी के सामने ही बैठे रहे और देखते रहे। भारी मतों से ये बिल पास हुआ है।

सीएम साय ने कहा कि मुस्लिम समाज के लोग हमारे देश में रहते हैं। जो गरीब, दुखी हैं और जरूरतमंद हैं, ऐसे लोगों को बिल बहुत ही फायदा पहुंचाएगा। वहीं निगम, मंडल, आयोग में पदाधिकारी की नियुक्ति पर कहा कि 36 लोगों को निगम, मंडल, आयोग में की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन सभी लोगों को मैं बधाई और शुभकामना देता हूं। वह छत्तीसगढ़ के विकास में अपना फर्ज निभाएंगे। छत्तीसगढ़ के विकास में अच्छे से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जीएसटी कलेक्शन में पूरे देश में छत्तीसगढ़ नंबर वन है। पिछले पिछले साल की अपेक्षा इस बार 18 फीसदी का ग्रोथ हुआ है। प्रदेश में 16 हजार करोड़ से ज्यादा का जीएसटी कलेक्शन हुआ है

वहीं दूसरी ओर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने रायपुर के नगर घड़ी चौक पर संसद में प्रस्तुत वक्फ बोर्ड संशोधन का आतिशबाजी करके स्वागत किया गया। इसे गरीब मुस्लिमों के हित में उठाया गया एक ऐतिहासिक व क्रांतिकारी कदम बताते हुए मोर्चा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू को बधाई दी। इस मौके पर मोर्चा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कहा कि ‘न दूरी है न खाई है पीएम मोदी हमारा भाई है” के गगनभेदी नारे लगाकर मिठाइयां बांटी।

घोटालों पर लगेगी रोक
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि आज जो वक्फ़ संशोधन बिल लाया गया है, उससे घोटालों पर कड़ी रोक लगेगी और जो अवैध कब्जाधारी हैं, उन पर लगाम लगेगी। ये अवैध कब्जाधारी अरबों रुपए की संपत्तियों पर सालों से अतिक्रमण करके बैठे हुए हैं, उन पर नकेल कसने के लिए कलेक्टर को साथ में शामिल किया गया है, ताकि कलेक्टर की ओर से राजस्व मामलों के निपटारे जल्दी हो और राजस्व रिकॉर्ड सही कर उनका अतिक्रमण हटाया जा सके। मोर्चा पदाधिकारियों ने कहा कि जब वह अतिक्रमण हटेंगे तो वहां पर अल्पसंख्यकों के शैक्षणिक, आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए वहां स्कूल, अस्पताल बनाए जाएंगे। इन अतिक्रमणों के हटने से वक्फ सम्पत्तियों से सरकारी खजाने में 12 हजार करोड़ रुपए की आवक होगी जो अभी महज 162 करोड़ रुपए है। इस वक्फ विधेयक में पहली बार दो महिला सदस्यों की नियुक्ति का प्रावधान करके नारी सशक्तीकरण की दिशा में भी केंद्र सरकार ने क्रांतिकारी कार्य किया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button