छत्तीसघाटभारतराजनीति

नौतपा की शुरुआत चिलचिलाती धूप और गर्मी के साथ होगी , ये असर डालेगा लोगों के जीवन पर…

Nautapa will start with scorching sun and heat, this will affect the lives of people…

नौतपा की शुरुआत चिलचिलाती धूप और गर्मी के साथ होगी , ये असर डालेगा लोगों के जीवन पर…हर साल मई-जून में पड़ने वाली भीषण गर्मी की शुरुआत नौतपा से हो जाती है.हर साल ज्येष्ठ माह के दौरान सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं, जिस वजह से नौतपा लगता है. प्रत्येक वर्ष मई-जून के दौरान सूर्य 9 दिनों के लिए रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं उस दौरान पृथ्वी का तापमान बढ़ जाता और लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ता है.

कब से कब तक लगेगा नौतपा 2024
साल 2024 में नौतपा 25 मई से शुरू होकर 2 जून तक चलेगा. इस दौरान लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.

सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 25 मई, शनिवार को सुबह 03:27 मिनट पर प्रवेश करेंगे.

सूर्य रोहिणी नक्षत्र से मॄगशिरा नक्षत्र में 8 जून, रात 01:16 मिनट पर प्रस्थान करेंगे.

रोहिणी नक्षत्र के स्वामी चंद्र देव हैं. नौतपा के दौरान सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में जानें से चंद्र देव की शीतलता पर असर पड़ता है. नौतपा के दौरान सूर्य देव के प्रभाव की वजह से चंद्रमा का प्रभाव कम हो जाता है. इसी को नौतपा कहा जाता है.

नौतपा का ये प्रभाव-

नौतपा के दौरान आग लगने की घटनाएं अधिक हो जाती हैं.

सूर्य की रोशनी अधिक होनी की वजह से विषाणुओं का अंत होने लगता है.

सूर्य की पूजा करने से पापों से मुक्ति मिल जाती है.

सूर्य देव के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही नौतपा प्रारंभ हो जाता है. सूर्य ज्येष्ठ माह में 15 दिन के लिए रोहिणी नक्षत्र में आते हैं. जिसमें 9 दिन नौतपा रहता है. वैज्ञानिक दृष्टि के अनुसार मई के आखिरी सप्ताह में सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी सबसे कम होती है इसलिए इस दिन भीषण गर्मी पड़ती है.

नौतपा में ये करना चाहिए-

नौतपा के दौरान सूर्य देव की आराधना करना सर्वश्रेष्ठ माना गया है.

नौतपा के दौरान सुबह-सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने से घर के लोग स्वस्थ रहते हैं.

इस दौरान जरुरतमंदों को गर्मी से बचाव की चीजों का दान देना चाहिए.

सूर्य पूजा से घर-परिवार के लोग सेहतमंद रहते हैं और घर में खुशहाली आती है.

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button