आपको बता दे HMD ग्लोबल ने अपने ग्राहकों के लिए नोकिआ 3210 लॉन्च कर दिया है। यह 25 साल पहले आए नोकिआ 3210 का मॉडर्न अपडेट है।मालूम हो कि इससे पहले एचएमडी ग्लोबल ने तीन नोकिया फीचर फोन नोकिआ 215, 225, और 235 पेश किए हैं।
कंपनी ने नोकिआ 3210 फीचर फोन को पुरानी यादों को ताजा करने वाले डिजाइन और यूनिक कलर ऑप्शन के साथ रिलीज किया है। नए नोकिया फोन में नोकिआ 215, 225, और 235 जैसे ही स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं।
कीमत की बात करें तो इस नोकिया फोन को 89 यूरो में लॉन्च किया गया है। नोकिया फोन शुरुआती फेज में जर्मनी, स्पेन और यूके मार्केट के लिए लाया गया है।
वहीं, कंपनी इस फोन को यूरोपीय यूनियन, अफ्रीका, भारत, मिडल ईस्ट और चुनिंदा APACदेशों में लाने की योजना बना रही है।
नोकिआ 3210 फीचर फोन के डिस्प्ले की बात करें तो फोन को 2.4 इंच की TFT LCD डिस्प्ले और QVGA रेजोल्यूशन के साथ लाया गया है।
नोकिया फोन को कंपनी 2MP मेन कैमरा और एलईडी फ्लैश के साथ लेकर आई है।
नोकिआ 3210 फोन S30+ सिस्टम पर ऑपरेट होता है और यूनिसोस T107 चिपसेट के साथ लाया गया है।
फोन 64MB RAM और 128MB स्टोरेज के साथ लाया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड के साथ फोन की स्टोरेज 32GB तक बढ़ाई जा सकती है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन Bluetooth 5.0 और 3.5mm हैडफ़ोन जैक , चार्जिंग के लिए USB-C के साथ आता है।
फोन यूट्यूब शॉर्ट्स , न्यूज़ और वेअथेर अपडे टेस जैसे क्लाउड ऐप्स के एक्सेस के साथ आता है।
नोकिया फोन को दो कलर ऑप्शन स्कूबा ब्लू और Y2K गोल्ड में लाया गया है।