छत्तीसघाटभारतराजनीति

एक कमेंट से मचा बवाल अयोध्या में हारी BJP तो सिंगर सोनू निगम पर भड़के लोग, जानिए पूरा माजरा…

A comment created a ruckus, when BJP lost in Ayodhya, people got angry at singer Sonu Nigam, know the whole matter…

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों को अगर चौंकाने वाला कहा जाए तो ये गलत नहीं होगा। क्योंकि, कई लोकसभा सीटों के नतीजे चौंकाने वाले हैं और सबसे ज्यादा जिस लोकसभा सीट के रिजल्ट ने लोगों को हैरान किया है, वह है उत्तर प्रदेश की फैजाबाद यानी अयोध्या ने, जहां भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है। अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। अयोध्या से समाजवादी पार्टी ने भारी मतों के अंतर से जीत हासिल की है। अयोध्या में बीजेपी की हार के बीच एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। ये ट्वीट ‘सोनू निगम’ का है, जिसने हर तरफ हलचल पैदा कर दी है। इस ट्वीट को देखने के बाद कई X यूजर्स ने सिंगर सोनू निगम को निशाने पर ले लिया है।

दरअसल, सोनू निगम नाम के एक X यूजर ने अयोध्या में बीजेपी की शिकस्त को लेकर ट्वीट किया है। इस ट्वीट में लिखा है- ‘जिस सरकार ने पूरे अयोध्या को चमका दिया, नया एयरपोर्ट दिया, रेलवे स्टेशन दिया, 500 सालों के बाद राम मंदिर बनवाकर दिया, पूरी की पूरी एक टेंपल इकोनॉमी बनाकर दी उस पार्टी को अयोध्या जी सीट पर संघर्ष करना पड़ रहा है। शर्मनाक है अयोध्यावासियों!’ वेरिफाइड अकाउंट से किए गए इस ट्वीट को देखने के बाद कई यूजर्स ने सिंगर सोनू निगम को निशाने पर ले लिया है।

ट्रोल्स के निशाने पर सोनू निगम
ट्वीट देखने के बाद एक यूजर ने तो सिंगर सोनू निगम को गाना ना गाने तक की नसीहत दे दी। एक ने लिखा- ‘तुमको गाना गाने का मौका भी मिला? जिनका मकान तोड़ा गया, उनसे कभी मिलो हो या फर्जी गाना गाने बैठे हों तुमको शर्म आनी चाहिए। जब कुछ पता न हो तो गाना नही गाना चाहिए।’ एक और ने लिखा- ‘तुम गजब के बेशर्म हो सोनू निगम… जो देश की जनता को कोस रहे हो।’

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button