राजनीति
पर्युषण : जैन समाज तीन दिन व्यवसाय बंद रखेगा, सरकार से बूचड़खाने बंद रखने की मांग
बिगुल
रायपुर. जैन धर्म का सबसे महत्वपूर्ण और बड़ा पर्व पर्युषण महापर्व मनाया जायेगा इसलिए इस वर्ष अधिक मास के चलते 20, 21 अगस्त एवं 19 सितम्बर के दिन संवत्सरी के अवसर पर जैन समाज के लोग अपना व्यवसाय बंद रखेंगे।
विगत 16 अगस्त को महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति द्वारा दादाबाडी में एक बैठक आहूत की गई थी जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सकल जैन समाज इन तीन दिन पना व्यवसाय बंद रखेंगे, वो भी एच्छिक रहेगा।
तीनों ही दिन प्रशासन से बूचड़खाने बंद रखने का पत्र भी प्रेषित किया गया है। बैठक में विशेष रूप से विजय कांकरिया, संतोष खतोंड़, नीतेश शाह, चंदेश शाह, धर्मेंद्र कोठारी, दीपक जोशी, नीलेश शाह, हीरेन वोहरा, विजय गंगवाल, सुशील कोचर एवं मनोज कोठारी की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया।