छत्तीसघाट
पत्थर से सिर कुचलकर नाबालिग युवक की हत्या,आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
बिगुल
पथरिया– घटना पथरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पौसरी के आश्रित ग्राम पीड़ा का है जहा दिन रविवार की आधी रात को गांव के युवक मृतक दौलत साहू पिता अघनु राम साहू उम्र 16 वर्ष का गांव के युवक द्वारा मृतक के सिर में पत्थर एंव लाठी डंडे से मार कर हत्या कर दी है जिसकी जांच अभी पुलिस कर रही है ।हत्या के आरोपी को पुलिस द्वारा गिरप्तार कर थाना लाया गया है।