कल रायपुर आ रहे राहुल गांधी, राजीव युवा मितान सम्मेलन को करेंगे संबोधित..
बिगुल
रायपुर :- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 2 सितंबर को रायपुर आएंगे. वे मेला ग्राउंड नवा रायपुर में आयोजित राजीव युवा मितान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया 2 सितंबर को दोपहर 1 बजे मेला ग्राउंड नवा रायपुर में विशाल राजीव युवा मितान सम्मेलन आयोजित है. इस सम्मेलन को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी विशेष रूप संबोधित करेंगे.
कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रभारी द्वय डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरीशंकर उल्का, सह-प्रभारी विजय जांगिड़, सभी मंत्री एवं प्रदेश के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. भाजपा के बाद अब कांग्रेस भी अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करने जा रही है. कांग्रेस 6 सितंबर को प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करेगी. कांग्रेस की रणनीति इस बार 75 प्लस के टारगेट को हासिल करना है. हालांकि, इससे पहले राहुल गांधी रायपुर आ रहे हैं. उम्मीद है कि प्रत्याशियों के चयन में उनकी अहम भूमिका हो सकती है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के रण में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की एंट्री होने जा रही है. राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए 2 सितंबर को रायपुर आएंगे. वे यहां युवा मितान सम्मेलन में शामिल होंगे. राहुल छत्तीसगढ़ के युवाओं से संवाद करेंगे. इस दौरान राहुल गांधी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ भी चर्चा करेंगे. यहां नहीं राहुल विधानसभा के साथ-साथ लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे और संगठन के कामों की समीक्षा भी होगी. बता दें कि 8 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी छत्तीसगढ़ आएंगे.
भाजपा के बाद अब कांग्रेस भी अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करने जा रही है. कांग्रेस 6 सितंबर को प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करेगी. कांग्रेस की रणनीति इस बार 75 प्लस के टारगेट को हासिल करना है. कांग्रेस ने ब्लॉक स्तर की प्रत्याशियों की चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ब्लॉक स्तर पर उम्मीदवारों का आवेदन भरना जारी है. उम्मीदवारों को अपने आवेदन 31 अगस्त तक पीसीसी में जमा करने होंगे. इसके एक से 5 नामों का पैनल बनाया जाएगा. 3 सितंबर को इलेक्शन कमीशन की बैठक होगी. 4 सितंबर को स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक होगी. इसके उम्मीदवारों को नाम फाइनल करके सेंट्रल इलेक्शन कमेटी को रिकमेंडेशन भेजे जाएंगे, जो सूची पर अंतिम मुहर लगाएगी.