छत्तीसघाटतेलंगानाराजनीति
यहां के बारूद फैक्ट्री ब्लास्ट स्थल में रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म इतने लोगों की अब तक जानकारी नहीं, मजिस्ट्रीयल जांच के बाद होगी कार्रवाई…
Rescue operation at the gunpowder factory blast site here has ended, information about so many people is still unknown, action will be taken after magisterial inquiry…
बेमेतरा में शनिवार को विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्री में ब्लास्ट के करीब 35 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म किया गया है। 8 लोगों की अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई, कलेक्टर रणवीर शर्मा ने मीडिया के सामने आकर यह जानकारी दी है
8 लोगों के परिजन को 5-5 लाख रुपए की राहत राशि देने का निर्देश फैक्ट्री प्रबंधन को दिया है,मुख्यमंत्री की ओर से राहत राशि देने की घोषणा हुई थी उसे भी प्रशासन जल्द उपलब्ध कराएगा। ह्यूमन बॉडी के कुछ अवशेष मिले है, जिन्हे DNA टेस्ट के लिए भेजा गया। कलेक्टर ने कहा कि, उन्होंने फैक्ट्री प्रबंधन से इस मामले में चर्चा की है।