राजस्व निरीक्षक एक लाख की रिश्वत के साथ गिरफ्तार

बिगुल
बिलासपुर. एसीबी की टीम ने तहसील कार्यालय में पदस्थ रिश्वतखोर राजस्व निरीक्षक संतोष देवांगन को एक लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
पीड़ित किसान की शिकायत पर एक लाख रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। तहसील आफिस में देवांगन जैसे कई और पेशेवर कर्मचारी है जो वर्षो से जमे हुए हैं और राजस्व से संबंधित कार्यों के लिए आए लोगों से अंधाधुंध सेवा शुल्क लेते है ।नही देने पर फाइल तक गायब कर देते है फिर फाइल खोजने का शुल्क वसूलते है । शुल्क दिए तो उसी दिन फाइल मिल भी जाती है ।
आज पकड़ाए आर आई के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक एक पीड़ित ने एसीबी की टीम से आरआई संतोष देवांगन की शिकायत की थी। पीड़ित ने बताया कि जमीन से संबंधित काम कराने के एवज में आरआई ने एक लाख की मांग की। आरआरई ने पैसे लेकर आज शुक्रवार को बुलाया था।
आज 1 लाख रूपए नगदी लेकर पीड़ित तहसील कार्यालय पहुंचा था। जैसे ही पीड़ित ने आरआई संतोष को एक लाख दिये वैसे ही एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम को देखकर आरआई हैरान रह गया और माफ करने की गुहार एसीबी की टीम से करता रहा। फिलहाल, रिश्वतखोर आरआई को एसीबी गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।



