BJP : राजिम बेमेतरा आरंग रायगढ़ पंडरिया रायपुर उत्तर सहित एक दर्जन सीटों पर बवाल, भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं में मायूसी, विरोध प्रदर्शन पर चेतावनी : अनुशासनहीनता बर्दाश्त नही
बिगुल
रायपुर. पूरे प्रदेश में कार्यकर्ता और नेताओं के असंतोष और विरोध प्रदर्शन से परेशान भाजपा ने संकेत दिया है कि भाजपा हाई कमान विरोध करने और करवाने वालों की सूची तैयार कर रहा है,आने वाले दिनों में भाजपा की अनुशासन समिति इस पर कोई कठोर निर्णय ले सकती है ।
इधर भाजपा की संभावित सूची के साथ साथ पुरानी सूची के प्रत्याशियों के खिलाफ भी विरोध के स्वर उठने लगे है । भाजपा के कार्यकर्ता पैराशूट लैंडिंग वाले प्रत्याशियों का हर जगह खुल कर विरोध कर रहे है ।
राजिम में पिछला चुनाव जनता कांग्रेस से लड़ने वाले भाजपा के प्रत्याशी रोहित साहू का खुलकर विरोध हो रहा है, जनता कांग्रेस से हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में आए धर्मजीत सिंह का भी कार्यकर्ता जमकर विरोध कर रहे हैं । भारतीय जनता पार्टी के नेता इस बारे में खुलकर बोलने से बच रहे हैं.
बेमेतरा में भी जोगी कांग्रेस से भाजपा प्रवेश करने वाले किसान नेता योगेश तिवारी का लगातार विरोध हो रहा है. पार्टी के कई गुटों ने कहा है कि जिस नेता ने अटल बिहारी बाजपेयी का पुतला घसीटा था, उसे हम अपना नेता कैसे मान लें. यदि योगेश तिवारी को टिकट दी गई तो भाजपा कार्यकर्ता चुनाव प्रचार नही करेंगे.
इसी तरह पंडरिया में भी पार्टी के कार्यकर्ता नाराज हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि वायरल सूची में घोषित नाम विशेषर पटेल का है. ये कमजोर केंडिडेट हैं और जीत नही सकते. पटेल ने चंद साल पहले ही भाजपा प्रवेश किया है लेकिन उन्हें कार्यकर्ताओं नेताओं का विश्वास हासिल नही है. इसलिए उनका विरोध हो रहा है.
रायगढ़ सीट पर भी ओ पी चौधरी का विरोध जारी है. पार्टी यहां से चोधरी को चुनाव लड़वा सकती है. टिकट के अन्य दावेदार नेताओं ने इसका विरोध किया है. वे कह रहे हैं कि टिकट उसी नेता को दी जाए जोकि चुनाव जीत सकता है. ओ पी चौधरी खरसिया से चुनाव हार चुके हैं जबकि रायगढ़ में पिछली बार पार्टी के ही निर्दलीय नेता पाटी उम्मीदवार को हरा दिया था. यहां भाजपा तीसरे नंबर पर थी. इस बार भी संकेत मिल रहे हैं कि यदि ओ पी चौधरी को टिकट मिला तो एक वरिष्ठ नेता फिर से निर्दलीय चुनाव लड़ सकता है.
आरंग सीट पर भी खुशवंत साहेब को टिकट मिलने की संभावना से पार्टी के कार्यकर्ता नाराज हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कल ही 5000 से ज्यादा लोगों ने पार्टी कार्यालय पहुंचकर खुशवंत साहेब को टिकट देने का विरोध किया है.
इसी तरह रायपुर उत्तर सीट पर पुरंदर मिश्रा को टिकट मिलने की आशंका के चलते पार्टी के अन्य दावेदार नेताओं में निराशा है. एक नेता की टिप्पणी थी कि ऐसे में तो पार्टी का भटठा बैठ जाएगा.
बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा का कहना है कि हर व्यक्ति को लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने का अधिकार है, वैसे भी भारतीय जनता पार्टी की दूसरी अधिकृत सूची जारी नहीं हुई है । विरोध करने वालों को बातचीत कर समझा दिया जाएगा ।
इधर भारतीय जनता पार्टी की इस स्थिति पर कांग्रेसी नेता चुटकी ले रहे हैं । संसदीय सचिव विकास उपाध्याय का कहना है कि यह भारतीय जनता पार्टी की अंतरकलह और स्थानीय पुराने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा को उजागर करता है।