समीर दीक्षित ने थामा बीजेपी का दामन, सीएम शिवराज ने दिलाई सदस्यता
बिगुल
जबलपुर :- मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले दल बदल का दौर शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में जबलपुर में भी चुनाव से पहले पाला बदलने का सिलसिला जारी है। एमपी कांग्रेस को बड़ा और झटका लगा है। जबलपुर पश्चिम क्षेत्र से कांग्रेस ने अपना एक और नेता को गंवा दिया है। जबलपुर के कांग्रेस नेता समीर दीक्षित ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद उनको भाजपा की सदस्यता दिलवाई है। बता दें कि समीर दीक्षित प्रदेश प्रवक्ता समेत पार्टी के कई पदों पर कार्य कर चुके हैं। कांग्रेस नेता रहे समीर दीक्षित का कहना है कि कांग्रेस की आपसी गुटबाजी और विकास नहीं होने के चक्कर में उन्होंने भाजपा का दामन थामा है। समीर दीक्षित का कहना है कि खासकर उन्होंने सांसद राकेश सिंह के विकास कार्य और उनकी सोच से प्रभावित होकर भाजपा ज्वाइन किया है। लिहाजा वह राकेश सिंह के लिए पूरी मेहनत करेंगे। समीर दीक्षित जबलपुर में कांग्रेस का युवा चेहरा माने जाने वाले नेता है।