छत्तीसघाटभारत

शनि देव की इन राशियों पर है नज़र, भूल कर भी नहीं करने चाहिए ये काम…

Shani Dev has an eye on these zodiac signs, you should not do these things even by mistake…

कर्मफलदाता और दंडाधिकारी शनि देव इस समय अधिक शक्तिशाली हो चुके हैं यानी फुल पावर में आ चुके हैं. इस समय आप जैसा कर्म करेंगे, शनि देव उसके अनुसार आपको तुरंत उसका फल देंगे.

दरअसल किसी भी ग्रह की चाल बदलने का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. ग्रहों के शुभ-अशुभ चाल से किस्मत के सितारे चमक भी सकते हैं या जीवन में परेशानियों का आगमन भी हो सकता है. बात करें शनि देव की तो ये सभी ग्रहों में सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह माने जाते हैं. शनि की तीन दृष्टियां हैं, जोकि हर किसी के जीवन को प्रभावित करती हैं.

शनि देव ढाई साल में राशि और 17 माह में नक्षत्र परिवर्तन करते हैं. फिलहाल शनि देव अपनी स्वराशि कुंभ में विराजमान हैं. इसी के साथ रविवार, 12 मई 2024 को शनि देव ने नक्षत्र परिवर्तन किया है. शनि ने पूर्वा भाद्रपद के द्वितीय पद में प्रवेश किया और यहां वे 18 अगस्त तक रहेंगे. ऐसे में शनि देव इस समय फुल पावर में हैं और कई राशियों को विशेष लाभ पहुंचाएंगे.

क्योंकि आमतौर पर पूर्वाभाद्र पद नक्षत्र के दूसरे चरण में लोगों में अधिक ऊर्जा होती है. इसके शुभ फल से भौतिक सुख, प्रेम में सफलता, बुद्धि में विकास और सामाजिक मान-सम्मान बढ़ता है. फिलहाल शनि देव का शुभ प्रभाव मेष, कन्या और धनु राशियों वालों को मिल रहा है. लेकिन इसी के साथ इन राशियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इस समय ऐसा कोई काम न करें, जिससे शनि देव की नाराजगी झेलनी पड़े.

इन कामों से क्रोधित होते हैं शनि

शनि देव भले ही शुभ फल प्रदान कर रहे हों, लेकिन गलत कार्य किए जाने पर वे तुरंत नाराज भी हो जाते हैं और उसका दंड देते हैं. ऐसे में इस समय मेष, कन्या और धनु राशि वाले अहंकार और घमंड से दूर रहें.
दूसरों को देखकर जलने वाले, चोरी करने वाले, जरूरतमंदों की सहायता न करने वालों से भी शनि देव नाराज रहते हैं.
अगर आप छल-कपट करते हैं, असहाय लोगों और बेजुबान जानवरों को सताते हैं तो भी शनि देव के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है.

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button