Blog
खास खबर : मंत्रियों को अलाट हुए बंगले, पूर्व सीएम भूपेश बघेल को मिला रमन सिंह वाला बंगला, देखिए पूरी सूची किसे किसका बंगला अलाट हुआ!
बिगुल
छत्तीसगढ़ में विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष एवं मंत्रियों को बंगलों का आबंटन कर दिया गया है।
हमने बहुत सरल तरीक़े से उनके पतों को दर्शाया है । आम जनता को यह मालूम है कि पिछले मंत्रीगण कहाँ रहते थे । सिर्फ़ टेबल देखकर समझा जा सकता है की कौन कहाँ रहेगा ।
भूतपूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उसी बंगले में रहेंगे जिसे उन्होंने तीन बार के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी को दिया था। डॉ साहब ने वो बंगला कभी उपयोग नही किया । वर्तमान सीएम हाउस के ठीक पीछे वाला छोटा सा आवास है ये ।
जब वर्तमान मुख्यमंत्री का कारकेड निकलता है तो वहाँ सामने का रास्ता कुछ देर बंद भी होता है । कभी कभी दिन में कई बार ।
खैर आप तो बंगलों की सूची देखिए कि किसे, कौन सा, किसका वाला बंगला अलाट हुआ है।