खास खबर : एक हजार वर्गफुट के मकानों में कैमरा अनिवार्य ! विधायक रिकेश सेन की पहल, सीसीटीवी लगाने के बाद ही मकान मालिकों को भवन पूर्णता प्रमाण पत्र

बिगुल
भिलाई. नगर निगम भिलाई अंतर्गत एक हजार वर्गफुट और उससे ऊपर के प्लाट पर घर बनाने वाले मकान मालिकों को बहुत जल्द अपने घर में सीसीटीवी लगाना जरूरी हो जाएगा. वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने इस संबंध में निगम महापौर से चर्चा कर शीघ्र ऐसा प्रस्ताव सामान्य सभा में लाने कहा है.
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने इस संबंध में निगम महापौर से चर्चा कर शीघ्र ऐसा प्रस्ताव सामान्य सभा में लाने कहा है. विधायक रिकेश सेन ने बताया कि अब तक एक हजार वर्गफुट और उससे बड़े भूखंड में जैसे वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को आवश्यक माना जाता था उसी तरह अब ऐसे निर्माणाधीन मकानों में सीसीटीवी लगाने के बाद ही मकान मालिकों को भवन पूर्णता प्रमाण पत्र दिया जाएगा.
सेन ने कहा कि घर बनाने के बाद जैसे हम सभी लाखों रूपये इलेक्ट्रॉनिक सामान, फर्नीचर और माडुलर किचन सहित पीओपी आदि में खर्च करते हैं, उसी तरह मात्र 5 से 10 हजार रूपये में सीसीटीवी सेटअप लगवा ही सकते हैं क्योंकि सीसीटीवी न केवल घर की सुरक्षा के मद्देनजर जरूरी है बल्कि वह चोरी या अन्य घटना दुर्घटना को रोकने में भी सहायक होता है. इसलिए मैंने निगम महापौर से चर्चा कर इस बावत प्रस्ताव सामान्य सभा में लाए जाने कहा है ताकि लोग अपने घरों में आवश्यक वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और सीसीटीवी सेटअप लगा कर निगम से भवन पूर्णता प्रमाण पत्र हासिल कर सकें.