फिल्म डंकी का पहला गाना ‘लुट पुट गया’ आज होगा रिलीज, बेहद खास लुक में नजर आए शाहरुख और तापसी …
बिगुल
मुंबई :- शाहरुख खान की आने वाली फिल्म डंकी को लेकर फैंस काफी क्रेजी हैं. पठान और जवान की जबरदस्त सक्सेस के बाद लोगों को अब शाहरूख के इस अगले किरदार को देखने की बेकरारी बढ़ गई है. इन सभी के बीच एक्टर ने अपने फैंस को एक अच्छी खबर दी है. वह यह है की उनकी अगली फिल्म डंकी का गाना लुट पुट गया आज रिलीज होने वाला है. शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी फिल्म ‘डंकी’ को लेकर नया अपडेट दिया है.
दरअसल, फिल्म डंकी का पहला गाना ‘लुट पुट गया’ की रिलीज डेट आ गई. शाहरुख खान ने एक पोस्टर शेयर किया है जिस पर वह अपनी को-स्टार तापसी पन्नू के साथ नजर आ रहे हैं. दोनों बेहद खास लुक में हैं. तापसी बेहद सीधी साधी बाला नजर आई हैं, तो शाहरूख गबरू जवान. इस तस्वीर के साथ शाहरुख खान ने पोस्टर में लिखा है, ‘तेरे दिल में टेंट लगाऊंगा, तेरे इश्क में गोते खाऊंगा, मैं तो गया, लुट पुट गया. प्यार की 30 दिनों की जर्नी डंकी. डंकी का गाना लुट पुट गया कल आएगा.’ इस तरह से शाहरुख खान की फिल्म डंकी का गाना 22 नवंबर यानी आज बुधवार को रिलीज किया जाएगा.
खास बात यह है की शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ का टीजर रिलीज किया जा चुका है जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल था. राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनने वाली यह फिल्म आप साल के अंत में याने दिसंबर में देख सकेंगे. यह साल किंग खान की फिल्मों के लिए बेहद शानदार रहा. पठान और जवान की जबरदस्त सक्सेस के बाद दर्शक बेसब्री से डंकी का सिनेमा घर में आने का इंतजार है. देखने वाली बात यह है कि जवान और पठान के बाद अब लोग शाहरुख खान के इस नए अंदाज को कितना पसंद करते हैं.