क्राइम: व्यापारी के घर डाका डालने की थी तैयारी, एक चूक और सभी सलाखों के पीछे
बिगुल
कोंडागांव. जिले के बाजारपारा चौक में रहने एक व्यापारी के ऊपर कुछ डकैतों ने नजर बना रखी थी। व्यापारी से करो़ड़ों रुपये लूटने के लिए झारखंड से शूटर भी आ चुके थे। डकैत अपने मंसूबों में कामायाब होते, इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कार और हथियार भी बरामद किए हैं। अपराध होने से पहले ही आरोपियों को गिरफ्तार करने पर पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों व जवानों को शाबाशी दी है।
जानकारी के अनुसार, 24 जनवरी की रात मुखबिर को जानकारी मिली कि सफेद रंग की एक कार में कुछ संदिग्ध व्यक्ति बाजारपारा चौक में रहने वाले किसी व्यापारी के घर डकैती करने की तैयारी कर रहे हैं। इस बात को सुनने के बाद पुलिस सकते में आ गई। पुलिस अधीक्षक कोंडागांव वाय अक्षय कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक टीम तैयार की। पुलिस टीम ने बाजारपारा चौक में घेराबंदी करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया।
पूछताछ में संदिग्धों ने बताया कि कोंडागांव के व्यापारी को बंदूक की नोक के साथ ही तलवार से डरा-धमकाकर करोड़ों रूपये की डकैती करने का प्लान था। घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी अपने साथ देशी कट्टा और तलवार लेकर आये हुए थे। व्यापारी के बैंक खाते से रकम निकालने के लिए संदिग्ध अपने साथ रांची से शूटर भी लेकर आए थे। आपियों ने बताया कि इस दिन का इंतजार करीब महीने भर से कर रहे थे। इसके लिए वे लगातार व्यापारी की नियमित रूप से निगरानी करने के साथ ही उसके आने-जाने का टाइम भी नोट कर रहे थे।
गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जितेंद्र शार्दुल (26) निवासी बासकोट थाना विश्रामपुरी जिला कोंडागांव, महताब अली (37) निवासी भिलाई केलाबाडी जिला दुर्ग, इशान कुमार गिरी (34) निवासी ईरागंज रांची झारखंड, प्रहलाद कुमार सिन्हा (28) निवासी ग्राम नारा थाना कांकेर और उमाकांत जैन (27) निवासी ग्राम नारा थाना कांकेर जिला कांकेर शामिल हैं।