छत्तीसघाटभारतराजनीति

चुनाव में इन दिग्गजों को मिली करारी हार स्मृति ईरानी से लेकर दिग्विजय, भूपेश और उमर अब्दुल्ला तक जानिए क्या है इनका कहना…

These stalwarts faced a crushing defeat in the elections. From Smriti Irani to Digvijay, Bhupesh and Omar Abdullah, know what they have to say…

भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन 293 सीटों के साथ एक बार फिर से विजयी हुआ है। हालांकि, भाजपा 240 सीटों के साथ अकेले बहुमत से दूर रह गई है। आपको बता दें कि इस चुनाव में भाजपा, कांग्रेस समेत अनेक पार्टियों के दिग्गज नेताओं को हार का मुंह देखना पड़ा है। हारने वाले प्रत्याशियों स्मृति ईरानी से लेकर दिग्विजय सिंह तक के नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही दिग्गज नेताओं के प्रदर्शन के बारे में।

स्मृति ईरानी- अमेठी से कांग्रेस के किशोरी लाल ने 167196 वोट से हराया। स्मृति को 372032 और किशोरी को 539228 वोट मिले।
दिग्विजय सिंह- राजगढ़ से भाजपा के रोडमल नागर ने 146089 वोट से हराया। रोडमल नागर को 758743 और दिग्विजय को 612654 वोट मिले।
मेनका गांधी- सुल्तानपुर में सपा के रामभुआल निषाद ने 43174 वोट से हराया। रामभुआल 444330 और मेनका को 401156 वोट मिले।

भूपेश बघेल- राजनंदगांव में भाजपा के संतोष पांडे ने 44411 वोट से हराया। संतोष को 712057 और बघेल को 667646 वोट मिले।
नकुलनाथ- कांग्रेस के गढ़ छिंदवाड़ा से हारे। भाजपा के बंटी विवेक साहू ने 113618 वोट से हराया। बंटी को 644738 और नकुलनाथ को 531120 वोट मिले।
उमर अब्दुल्ला- बारामूला से निर्दलीय अब्दुल राशिद ने 204142 वोट से हराया। राशिद को 472481 और उमर को 268339 वोट मिले।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button