
- एक कुत्ता रास्ते के बाजू में चबूतरे पर सो रहा था,एक आदमी ने बिना कोई बात के उस कुत्ते को डंडे से मारा ,
कुत्ता यह बात लेकर राजा के दरबार गया और शिकायत की कि बिना किसी बात के मुझे इस व्यक्ति ने डंडे से मारा ,राजा ने उस व्यक्ति को बुलाया उससे पूछा तुमने ऐसा क्यों किया ?
उसने कहा मैं डंडा लेकर जा रहा था,मेरा मन किया तो मार दिया.
राजा ने कहा यह तो तुमने गलत किया बिना कोई बात इसे मारकर…इसकी सजा तुम्हे मिलेगी .. कुत्ते से कहा बताओ इसे क्या सजा दी जाए
कुत्ते ने कहा इसे ऐसे महकमे में नौकरी में पद दे दो जहां पर बैठकर यह लोगो के काम के बदलें रिश्वत खा सके। तनखा राजा से लेवे व रिश्वत जनता से लेवे,
राजा चकित हुआ और बोला कि इसने तुझे मारा और तू इसे मलाईदार नौकरी के पद पर बैठाना चाहता है.तो कुत्ते ने जवाब दिया कि मैं खुद पहले ऐसी पोस्ट पर था जहां पर बैठकर मैंने जनता के काम के बदले में खूब रिश्वत खाई है,गरीब लोगो का हक छीना,लोगो की आत्मा दुखाई। जिस कारण से मैं शरीर से आज भी भुगत रहा हूं,एक बार तो दुर्घटना में मरते-मरते बचा था तथा मेरे परिवार में कोई भी सुखी नही है और परिवार वाले रोगों से बीमार ही रहते है तथा परिवार में लड़ाई-झगड़े चलते ही रहते है, रिश्तों में तनाव रहता है,बेटे-बेटी की गृहस्थी में क्लेश ही रहता है। बस मौत ही नहीं आ रही है,क्या करूं,,बस इसी कारण मैं गॉड नहीं डॉग कुत्ता बना ,
अब आप विचार करें कि जो लोग गलती से किसी कारणवश अच्छे पद पर रहते हुए रिश्वतखोरी, विश्वासघात करते हुए राजा के राज में गद्दारी करते हुए लाखो रूपए की दलाली खाते हैं उनका क्या हाल होगा।