Blog
तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर, लोन वर्राटू अभियान से प्रेरित होकर लिया फैसला, पांच लाख का ईनामी भी पकड़ाया
बिगुल
जगदलपुर. लोन वर्राटू अभियान के तहत दंतेवाड़ा पुलिस को एक और कामयाबी मिली है। एक इनामी समेत तीन नक्सलियों ने एसपी गौरव रॉय के समक्ष सरेंडर किया है। तीनों नक्सली कटेकल्याण इलाक़े में सक्रिय रहे है। सरेंडर करने वालो में नक्सली गंगा भी शामिल है।
पांच लाख का इनामी है गंगा
गंगा नक्सलियों के डुमाम एलओएस में कमांडर के रूप में काम कर रहा था। गंगा पर शासन की ओर से पाँच लाख रुपये का इनाम भी घोषित है। बीते 24 दिसंबर को हुए मुठभेड़ में ये तीनों शामिल रहे हैं। इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो इनामी समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया था। समर्पण की दौरान इन नक्सलियों ने बताया कि शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास की नीति से प्रभावित होकर यें शांति की राह चुन रहे हैं।