मध्यप्रदेश
शराब दुकान पर पेट्रोल बम फेंका, दो युवक झुलसे, इनामी बदमाश गिरफ्त से दूर
बिगुल
उज्जैन :- आगर रोड स्थित कोयला फाटक शराब दुकान पर दो नवंबर की रात को दो युवकों ने पेट्रोल बम फेंक दिया था। इससे दो युवक मामूली रूप से झुलस गए थे। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मामले में दूसरा आरोपित अब भी फरार है। पुलिस ने उसके खिलाफ पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
आरोपितों ने कम कीमत पर शराब नहीं देने पर विवाद किया था। बता दें कि आगर रोड कोयला फाटक स्थित देशी-विदेशी कम्पोजिट शराब दुकान पर चार-पांच युवक शराब खरीदने पहुंचे थे। शराब की बोतल खरीदने के दौरान कीमत को लेकर वह दुकान के कर्मचारियों से विवाद करने लगे।