350 ऑटो के पहिए थमे, रेल्वे पर ज्यादती का आरोप, डीआरएम का घेराव करने की चेतावनी
बिगुल
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ऑटो चालक हड़ताल पर चले गए हैं। 350 ऑटो के पहिए थम जाने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बता दें रायपुर रेलवे स्टेशन के पार्किंग ठेकेदार चालकों से पैसा वसूलते हैं, जिसका विरोध किया जा रहा है।
प्री पेड ऑटो यूनियन का कहना है कि ऑटो यूनियन संघ स्टेशन अधीक्षक और DRM का घेराव करेंगे। हालांकि हड़ताल के चलते अब यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन के पार्किंग ठेकेदार एक बार फिर चर्चा में हैं। पार्किंग ठेकेदार के कारनामे को लेकर विरोध में अब 350 ऑटो चालक उतर आए हैं। रायपुर रेलवे स्टेशन पर प्री पेड ऑटो चालकों की रेलवे स्टेशन पार्किंग ठेकेदार के शुल्क लेने के विरोध में हड़ताल हो रही है। शुल्क लेने के विरोध में करीब 350 से अधिक ऑटो के पहिए थम गए हैं।
डीआरएम का करेंगे घेराव
प्री पैड ऑटो यूनियन संघ ने कहा कि पार्किंग ठेकेदार के द्वारा मनमानी की जा रही है। उसके द्वारा परेशान किया जा रहा है। इसको लेकर पहले भी शिकायतें की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला है। इससे परेशान यूनियन ने स्टेशन अधीक्षक और डीआरएम का घेराव करने का का निर्णय लिया है। ऑटो चालक की हड़ताल की वजह से रेलवे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है। लोगों को आने-जाने के लिए ऑटो नहीं मिल पा रहा है।