केंद्र सरकार किसानों के पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम चलाती है. इस योजना के तहत सरकार लाभार्थियों को साल में तीन बार 2000-2000 रुपये की किस्त ट्रांसफर करती है. अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16 किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा चुकी हैं. अब 17वीं किस्त का इंतजार है.कब जारी की जाएगी 17वीं किस्तफिलहाल पूरे देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं. 1 जून को सातवें यानी आखिरी चरण के लिए वोटिंग होगी. इसके बाद 4 जून 2024 को लोकसभा चुनावों का रिजल्ट आएगा. ऐसे में किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 17वीं किस्त का लाभ चुनावों के रिजल्ट के बाद मिल सकता है. फिलहाल सरकार ने योजना की किस्त की फाइनल तारीख का ऐलान नहीं किया है. इससे पहले पीएम मोदी ने 16वीं किस्त फरवरी, 2024 में जारी की थी. सरकार ने 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि 9 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में ट्रांसफर की थी. वहीं, 15वीं किस्त के पैसे नवंबर, 2023 में जारी किए गए थे.योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी है जरूरीपीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 17वीं किस्त का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी जरूरी है. अगर आपने योजना की ई-केवाईसी नहीं पूरी की है तो इस काम को आप पीएम किसान पोर्टल पर जाकर पूरा कर सकते हैं. वहीं, बायोमेट्रिक आधारित ई-केवाईसी को पूरा करने के लिए आप CSC सेंटर जा सकते हैं.ई-केवाईसी स्टेटस कैसे करें चेकइसके लिए आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.आगे Know Your Status टैब पर क्लिक करें.आगे रजिस्टर मोबाइल नंबर के साथ कैप्चा कोड और Get Data के विकल्प को चुनें.कुछ ही देर में आपको स्क्रीन पर स्टेटस दिखने लगेगा.
The Bigul
हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.
Related Articles
आत्महत्या नहीं, कचरू साहू की हुई थी हत्या, पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों ने पेड़ पर लटकाई लाश
17 October 2024
ब्रेकिंग : एक हिन्दू युवक की मौत, बहराइच में दुर्गा विसर्जन का जुलूस मुस्लिम इलाके से निकला तो हुई गोलीबारी, बवाल के बाद आगजनी, इलाके में भारी तनाव, पुलिस फोर्स तैनात
13 October 2024
Check Also
Close