कौन होगा मुख्यमंत्री : दौड़ में आए रमेश बैस, विष्णु देव साय, अरूण साव सबसे आगे, रेणुका सिंग पिछड़ी, पूर्व सीएम रमन सिंह ने कह दी बड़ी बात
बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ में प्रचंड जीत के बाद अब भाजपा सीएम फेस और मंत्रिमंडल को लेकर मंथन में जुटी हुई है तो वहीं कांग्रेस हार की समीक्षा कर रही है। भाजपा ने आज मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है।
बताया जा रहा है कि सभी पर्यवेक्षक एक या दो दिन के भीतर राज्यों में पहुंच जाएंगे और इसके बाद विधायक दल की बैठक कर सीएम का चुनाव करेंगे। वहीं, अब इस मुद्दे पर पूर्व सीएम रमन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है।
पूर्व सीएम रमन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि तीनों राज्यों के पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ के पर्यवेक्षक कल या परसों तक रायपुर आ सकते हैं। उन्होंने ये भी बताया कि 11 दिसंबर तक शपथ ग्रहण समारोह हो जाएगा। वहीं सीएम फेस को लेकर पूछे गए सवाल पर भी जवाब दिया।
रमन सिंह ने बताया कि अभी किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है। जब तक सीएम के नाम पर मंथन नहीं होगा कुछ भी कहना मुश्किल है। अभी सभी नाम चर्चा में है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए सीएम का चेहरा और सरकार गठन किए जाने के सवाल पर रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले बार से बेहतर रिजल्ट आएंगे। लोकसभा में 11 की 11 सीटें जीते इस बड़े लक्ष्य को लेकर सरकार का गठन किया जा रहा है।
नई दिल्ली से सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पद के लिए अब रमेश बैस भी आलाकमान की पसंद बताए जा रहे हैं. अभी वे महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं. इसी तरह केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंग दौड़ में पिछड़ती नजर आ रही हैं हालांकि उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नडडा से मुलाकात की तस्वीरें डाली हैं. मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे प्रबल दावेदार विधायक विष्णु देव साय और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव बताए जाते हैं. साय आदिवासी चेहरा हैं जबकि साव पिछड़ा वर्ग से हैं. साव के लिए एबीवीपी और संघ के नेता भी लाबिंग कर रहे हैं.