ब्रेकिंग : भाजपा ने कांग्रेस को उसके काला चिटठा पर घेरा, बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कालनेमि और रामद्रोही
बिगुल
रायपुर. प्रदेश भाजपा ने आज कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कालनेमि करार दिया है. पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जैसे कालनेमि ने राम राम बोलकर हनुमान को भरमाने की कोशिश की थी, वैसे ही सीएम जनता को भरमाने का काम कर रहे हैं.
श्री अग्रवाल ने कांग्रेस का काला चिटठा पेश करते हुए कहा कि इसके 82वें और 83वें बिंदुओं पर कांग्रेस ने कहा है कि धर्म की राजनीतिक कब तक होती रहेगी, क्या राम मंदिर बनने से बेरोजगारी खत्म होगी, क्या युवाओं को रोजगार मिलेगा, क्या बेटियों को सुरक्षा मिल जायेगी.
इसका जवाब देते हुए अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस ने भगवान राम को काल्पनिक बताया था. जो भगवान राम का मंदिर बनवाने की बात करते हैं, राम वनगमन पथ बनाते हैं, जो कोशल्या माता का मंदिर बनाते हैं, वे लोग राम मंदिर के औचित्य पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. सीएम के पिताजी तो आए दिन भगवान राम की आलोचना करते रहते हैं. वे रामद्रोही हैं.
श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि राम मंदिर बनने से, काशी विश्वनाथ मंदि, उज्जैन महाकाल का मंदिर का भव्य स्वरूप आने से लाखों लोगों को रोजगार मिल रहा है, तीर्थयात्री भी बढ़े हैं जिससे रोजगार मिल रहा है लेकिन कांग्रेस अधर्म और पाप की राजनीति कर रही है. हिन्दुओं और सनातन का अपमान करती रहती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में ही संतों पर गोलियां चलीं, उसके राज में ही भगवान राम को काल्पनिक बताया गया.