ब्रेकिंग : कांग्रेस नेता चौलेश्वर चंद्राकर ने पार्टी छोड़ी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर लगाया गंभीर आरोप, चौलेश्वर चंद्राकर के अलावा एक दर्जन से अधिक कांग्रेस नेता भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं!
बिगुल
रायपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज पर गंभीर आरोप लगाते हुए चंद्राकर ने लिखा कि निष्ठावान कार्यकर्ता आपके कार्यों पर प्रश्नचिंहन लगा रहे हैं.
दूसरी ओर डॉ.चौलेश्वर चंद्राकर के आज ही भाजपा प्रवेश करने की अटकलें हैं. इनके अलावा 75 से अधिक कांग्रेस नेता भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं. इनमें पार्टी के उपाध्यक्ष चुन्नी लाल साहू, सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष
अजय बंसल शामिल हैं.
जानते चलें कि डॉ.चौलेश्वर चंद्राकर विद्या भैया के समय से कांग्रेस का आधार स्तंभ रहे हैं साथ ही राहुल गांधी की पहली भारत यात्रा के भारत यात्री भी रहे. उन्होंने पूरी यात्रा में राहुल गांधी का साथ दिया. वे पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और जांजगीर जिला कांग्रेस अध्यक्ष भी रह चुके हैं लेकिन विधानसभा चुनाव में टिकट ना मिलने से निराश थे.
श्री चंद्राकर ने जांजगीर से जुड़े एक वरिष्ठ नेता पर आरोप लगाया कि उनके इशारे पर ही मुझे यानि कि डॉ.चौलेश्वर चंद्राकर को सभी पदों से हटा दिया गया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आंख मूंदकर उस पर अमल किया. उन्होंने दुखी मन से कहा कि जब वे पार्टी के जिला अध्यक्ष थे तो कांग्रेस का उम्मीदवार लोकसभा चुनाव में जितवाया था. इससे कांग्रेस के एक दिग्गज नेता मुझसे बदले की भावना से व्यवहार करने लगे थे. श्री चंद्राकर आज भाजपा प्रवेश कर सकते हैं!