मुस्लिम युवती ने हिंदू को फंसाया, मरने की धमकी देकर की शादी, निकली तीन बच्चों की मां; हैरान कर देगा मामला
बिगुल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लव जिहाद से जुड़े हैरान करने वाले मामले सामने आ रहे हैं। बीते दिन एक हिंदू युवक ने नाम बलकर मुस्लिम युवती को फंसा और दुष्कर्म के बाद उस पर शादी के लिए धर्म बदलने का दबाव बनाया। लेकिन, अशोका गार्डन थाना क्षेत्र से सामने आए मामले में स्थिति अलग है। इसमें हिंदू युवक पीड़ित है और एक मुस्लिम महिला आरोपी है। जिसकी शादी हो चुकी हैं चुकी है और तीन बच्चे भी हैं।
बता दें कि अभी तक लव जिहाद के मामलों में अधिकांश आरोपी मुस्लिम समुदाय के होते थे। इनमें पीड़ित युवती या महिला हिंदू होती थी। लेकिन, हाल ही में सामने आए उक्त दोनों मामलों ने पुलिस को भी हैरान कर दिया। पुलिस ने पीड़ित हिंदू युवक की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक केस दर्ज नहीं किया गया है, जांच के बाद केस दर्ज किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित शेखर सिलावट मूलतः मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले का रहने वाला है। वह शहर ही योजना बिहार चाणक्यपुरी कॉलोनी में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। अशोका गार्डन पुलिस को दिए शिकायती आवेदन में शेखर ने बताया कि उसी की कॉलोनी में ही रहने वाली श्रेया नाम की युवती से उसकी पहचान फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। दोनों में बातचीत के बाद दोस्ती हो गई। कुछ दिन बाद मुलाकात होने पर उसने (श्रेया) बताया कि वह योजना बिहार चाणक्यपुरी कॉलोनी में अकेली रहकर पढ़ाई करती है। इसके बाद दोनों लगातार मिलते रहे। इसी बीच 2022 से श्रेया ने शादी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया, लेकिन मैं तैयार नहीं था। कुछ दिन पहले उसने मुझे फिर धमकी दी कि अगर, तुम मुझसे शादी नहीं करोगे तो मैं आत्महत्या कर लूंगी। सुसाइड नोट में तुम्हारा नाम लिखकर जाऊंगी, जिसके बाद पुलिस तुम्हें जेल में डाल देगी। उसने आत्महत्या और हास की नस काटने की फोटो भी वाट्सएप के जरिए भेजे। वह लगातार ऐसा करती थी।
शादी के बाद पता चला श्रेया मुस्लिम है, उसके बच्चे भी हैं.
शेखर ने शिकायत में कहा कि धमकियों के बीच श्रेया ने छह मई को मिलने बुलाया। उससे मिलने पहुंचा तो उसने कहा कि अभी मंदिर में चलकर शादी कर लेते हैं, बाद में परिवार वालों को शादी के लिए मना लेंगे, फिर धूमधाम से शादी करेंगे। इसके बाद हमने आर्य समाज मंदिर में शादी की और अपने-अपने घर चले गए। इस बीच पता चला कि जिससे मैंने शादी की है वह श्रेया है ही नहीं, वह इस नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी चला रही है। वह मुस्लिम है और उसका असली नाम निलोफर है। इतना ही नहीं, वह पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं।