उत्तरप्रदेश
सरकार के उपक्रम में बड़ा भ्रष्टाचार, पूर्व IAS समेत 4 के खिलाफ FIR, जानिए पूरा मामला

बिगुल
लखनऊ :- उत्तरप्रदेश सरकार के उपक्रम में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. मीडिया रिपाेर्ट्स के अनुसार यूपी सरकार के उपक्रम श्रीट्रॉन इंडिया लिमिटेड में भ्रष्टाचार हुआ है. वीआरएस लेकर सेटलमेंट किया और फर्जीवाड़ा कर अब भी नौकरी कर रहे हैं. इस मामले में पूर्व आईएएस सुरेश चंद्र गुप्ता समेत चार के खिलाफ विजिलेंस ने एफआईआर दर्ज की है.
भ्रष्टाचार का खुलासा होने के बाद हड़कंप मच गया है. बता दें कि श्रीट्रॉन इंडिया लिमिटेड के जीएम एपी पंवार का कारनामा सामने आया है. पंवार ने साल 2010 में वीआरएस ले लिया था. वीआरएस श्रीट्रॉन ने फुल एंड फाइनल सेटलमेंट भी कर लिया था. पूर्व एमडी गुप्ता ने पंवार को फिर से ज्वाइन करा लिया. शासन ने विजिलेंस जांच कराई तब बड़ा फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ. श्रीटॉन में भयंकर भ्रष्टाचार से विजिलेंस भी हैरान है.