छत्तीसघाट
कांग्रेस के निर्वाचन आयोग में शिकायत पर बीजेपी नेता ने का बयान…
बिगुल
रायपुर :- कांग्रेस और भाजपा के बीच घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों ही पार्टियों ने एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है। कांग्रेस के निर्वाचन आयोग में शिकायत करने को लेकर बीजेपी नेता केदार गुप्ता का एक बड़ा बयान सामने आया है।
बीजेपी नेता केदार गुप्ता ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भगवान कांग्रेस को सद्बुद्धि दे। वहीं बीजेपी नेता ने आगे कहा कि भुवनेश्वर साहू की गला रेत कर हत्या कर दी गई। उनके पिता ईश्वर साहू ने 40 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। केवल 10 लोगों को ही पुलिस ने गिरफ्तार किया। बाकी लोग ऐसे ही घूम रहे हैं, वे किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं। बीजेपी नेता केदार गुप्ता ने कांग्रेस की शिकायत पर कहा कि अमित शाह ने कहा था कि इसे लिंचिंग का रूप मानना चाहिए।