Blog
		
	
	
Breaking : जगदगुरु शंकराचार्य का बड़ा बयान, ‘मोहम्मद साहब हों या ईसा मसीह, सबके पूर्वज सनातनी’ राम मंदिर पर दिया आश्चर्यजनक बयान

बिगुल
रतलाम. जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने कहा है कि मोहम्मद साहब हों या ईसा मसीह, सबके पूर्वज सनातनी हैं।
शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि राम मंदिर कार्यक्रम में नहीं जाऊंगा। पीएम मोदी मूर्ति को स्पर्श करें और मैं ताली बजाकर जय जय करूं क्या? शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने आगे कहा कि पद की गरिमा का ध्यान है इसलिए मैं राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नहीं जाऊंगा।
हिंदू राष्ट्र धर्मसभा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रतलाम पहुंचे हुए है। बता दें कि शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती 2 दिनों तक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान उनका एक बयान सामने आया है, जिसमें वे कहते नजर आए कि मोहम्मद साहब हो या ईसा मसीह सबके पूर्वज सनातनी हैं।
 
				
 
					 
						


