Breaking मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कमेटी गठन का किया एलान, श्रीराम की मूर्ति लगाए जाने की अब होगी सोशल ऑडिट
बिगुल
रायपुर. विधानसभा में राम वन गमन परिपथ का मुद्दा गूंजा. पूर्ववर्ती सरकार पर संस्कृति से छेड़छाड़ के आरोप पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने श्रीराम की मूर्ति लगाए जाने की सोशल ऑडिट का एलान किया. इसके साथ विधायक अजय चंद्राकर की अध्यक्षता में सोशल ऑडिट कमेटी के गठन किया.
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने चंपारण, चंदखुरी को वन गमन परिपथ मानने पर सवाल उठाते हुए पूर्ववर्ती सरकार पर संस्कृति से छेड़छाड़ का आरोप लगाया. भाजपा विधायक के आरोपों के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने ऐलान किया कि श्रीराम की मूर्ति लगाए जाने की अब सोशल ऑडिट होगी.
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इसके साथ विधायक अजय चंद्राकर की अध्यक्षता में सोशल ऑडिट कमेटी बनाए जाने की घोषणा की. कमेटी राम वन गमन परिपथ में लगी मूर्तियों का सोशल ऑडिट करेगी. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सरकार फैसला करेगी. इस मुददे को विधायक अजय चंद्राकर ने उठाया था. अंत में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि श्रीराम की मूर्ति के नीचे लिख दीजियेगा श्रीराम का नाम ताकि पता चले कि यह भगवान राम हैं.
जानते चलें कि कांग्रेस सरकार में मूर्ति ऐसे कलाकार से बनवाई गई थी जिसने परिपक्व तरीके से मूर्ति का निर्माण नही किया नतीजन भगवान राम हैं कि नही यह भ्रम उत्पन्न होता है.
—
अनिल द्विवेदी