सीएम की सभा में जा रही बस ने खरगोन में बाइक को रौंदा, एक की मौत
बिगुल
खरगोन :- मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे है। ताजा मामला खरगोन जिले का है जहां दो अलग अलग सड़क (बस) हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री की सभा में शामिल होने जा रहे BJP कार्यकर्ता की बस हादसे का शिकार हो गई।
खरगोन जिले झिरन्या के हेलापड़वा घाट पर उतारने के दौरान हादसा हो गया। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। हादसे में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जाता है कि कार्यकर्ता पलोना से खरगोन सभा में शामिल होने आ रहे थे। घाट पर बस बेकाबू होकर सीधे नीचे उतर गई।वहीं एक अन्य घटना में खरगोन जिले के भीकनगांव में भीषण सड़क हादसा हो गया।
मुख्यमंत्री की सभा में जा रही बस ने बाइक सवार को रौंद दिया जिससे बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। मौके पर भीकनगांव पुलिस पहुंची और बस के पहिये में फंसे बाइक सवार के शव को बाहर निकाला। बताया जाता है कि बाइस सवार बस के पहिए की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।