कांग्रेस पार्षद सट्टा पट्टी लिखते गिरफ्तार,जानिए पूरा मामला…..
बिगुल
खैरागढ़ :- विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात थाना प्रभारी खैरागढ़ निरी राजेश देवदास एवं सायबर सेल प्रभारी के नेतृृत्व मे खैरागढ में जुआ/सट्टा के विरूद्ध अभियान चलाये जा रहे हैं. इसी कड़ी में थाना खैरागढ़ पुलिस एवं सायबर सेल को सूचना मिली कि नया बस स्टैण्ड़ खैरागढ़ के पास अवैध रूप से सट्टा-पट्टी लिखकर अंको का दाव लगाकर लोगो को सट्टा नामक हार जीत का खेल खेला रहा है जिस सूचना पर थाना खैरागढ़ पुलिस एवं सायबर सेल टीम द्वारा मौके पर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गया।
रेड कार्यवाही में कांग्रेसी पार्षद सुमित टांडिया पिता स्व0 पन्ना टांडिया उम्र 33 साल साकिन वार्ड नं. 09 ईतवारी बाजार खैरागढ़ को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से सट्टा लिखने में प्रयुक्त मोबाईल 01 नग व नगदी कुल 2200/- रूपये एवं 10000/- रूपये का सट्टा पट्टी जप्त किया गया। तथा आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर सट्टा पट्टी एवं मोबाईल के माध्यम से सट्टा खिलाना स्वीकार किया।