डिप्टी सीएम बोले- बाबा गुरु घासीदास ने जीवन में मानवता, एकता और समृद्धि का मार्ग दिखाया

बिगुल
प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने अपने गृह जिले कबीरधाम के दौरे पर है। आज रविवार देर शाम तक वे कई कार्यक्रम में शामिल हो रहे है। वे आज कवर्धा ब्लॉक के ग्राम घोटिया, नेवारी व ग्राम महाराजपुर में संत गुरू घासीदास मंदिर और जैतखाम में फूल माला अर्पण कर पूजा अर्चना की।
डिप्टी सीएम श्री शर्मा ने कहा कि संत गुरू घासीदास बाबा ने मानव समाज को मानवता का संदेश देने के साथ ही एक सूत्र में बांधने का कार्य किया है। संत बाबा गुरु घासीदास ने समूचे जगत के कल्याण का रास्ता दिखाया है। उनका संदेश मनखे-मनखे एक समान आपसी भाई चारा व सबको एक सूत्र में बांधकर रखने का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि बाबा जी की अमृत वाणी को हम सभी अपने जीवन मे उतार कर जीवन को चरितार्थ कर सकते है।
इस मौके पर उन्होंने ग्राम नेवारी में सड़क निर्माण के लिए 10 लाख रुपए, स्वसहायता समूह की दीदियों के महतारी सदन के लिए 30 लाख रुपए की घोषणा की। उन्होंने बताया कि नए सरकार बनने के बाद ग्राम नेवारी में 65 आवास स्वीकृत किए गए हैं। जल्द ही 95 और आवास स्वीकृत किए जाएंगे,जिससे गांव के लोगों को पक्के मकान का सपना पूरा हो सकेगा। गांव में 2 लाख रुपए रंगमंच निर्माण के लिए, 51 लाख 24 हजार रूपए मिनी स्टेडियम निर्माण, सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रुपए, सीसी सड़क के लिए 20 लाख रुपए, आंगनबाड़ी भवन 8 लाख रुपए स्वीकृत किए गए है।
शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस कार्यक्रम में हुए शामिल
इसी प्रकार डिप्टी सीएम सहसपुर लोहारा प्रवास के दौरान वार्ड 12 में आयोजित शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए।उन्होंने छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया। उन्होंने आदिवासी मंगल भवन के निर्माण के लिए 24 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की, जिससे आदिवासी समाज को एक समर्पित स्थल मिलेगा। इसके अलावा, सलिहा बूढ़ादेव मंदिर के पास बाउंड्रीवाल के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की गई। इसके बाद डिप्टी सीएम ने 2 लाख रुपए की लागत से रानी दुर्गावती चौक निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया। इसके अलावा कवर्धा के मेन रोड से छात्रावास तक पहुंच के लिए सीसी रोड निर्माण एक लाख रुपए, मंच निर्माण दो लाख रुपए, छात्रावास में शौचालय निर्माण व अन्य मरम्मत कार्य के लिए 2.50 लाख रुपए व बालक–बालिका छात्रावास में 50-50 सीटे बढ़ाने का आश्वासन भी दिया।