छत्तीसघाटभारत

क्या आप जानते हैं घर के इस दिशा में,मोरपंख रखने से होती है धन की वर्षा…

Do you know that keeping peacock feathers in this direction of the house brings rain of wealth…

ऐसा माना गया है कि मोरपंख घर में रखने से घर की नकारात्मकता दूर होती है। हालांकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि मोरपंख रखने की दिशा सही हो। ठीक ऐसे ही मोरपंख घर में रखने से सिर्फ नेगेटिव ऊर्जा दूर नहीं होती बल्कि धन भी आकर्षित होता है और घर की आर्थिक स्थिति अच्छी होने लगती है। हां, मगर धन आकर्षण के लिए मोरपंख की दिशा और उसे रखने का तरीका उचित होना चाहिए। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर घर में मोरपंख कहां रखने से धन लाभ के योग बनते हैं और पैसों की बरकत बनी रहती है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पश्चिम दिशा को मां लक्ष्मी की दिशा माना जाता है। वहीं, उत्तर दिशा कुबेर देव की कहलाती है। दोनों ही धन के देवी-देवता हैं। ऐसे में घर की उत्तर, पश्चिम या ऊतर-पश्चिम दिशा में मोरपंख रखना शुभ सिद्ध होता है।
घर की इन तीन दिशाओं में मोरपंख रखने से घर की आर्थिक स्थित मजबूत होती है। इसके अलावा, धन में वृद्धि होती है। धन लाभ के प्रबल योग बनने लगते हैं। धन से जुड़ी समस्याएं जैसे कि तंगी, अधिक खर्च, कर्ज, धन हानि आदि दूर होती हैं।
साथ ही, यह भी माना जाता है कि घर में धन बाधित करने वाले दोष नष्ट हो आजाते हैं और अगर आपका धन लंबे समय से कहीं अटका हुआ है तो वह भी लौट आता है। इन दिशाओं में मोरपंख रखने से ग्रहों पर भी गहरा प्रभाव नजर आता है।

पश्चिम दिशा शनिदेव की मानी जाती है। शनिदेव कृष्ण भक्त हैं और मोरपंख श्री कृष्ण का का प्रिय है। ऐसे में अगर मोरपंख पश्चिम दिशा में रखा जाए तो इससे न सिर्फ शनि दोष से मुक्ति मिलती है बल्कि शनिदेव प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाते हैं।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर घर की किस दिशा में मोरपंख रखने से धन लाभ होता है और धन आपके घर की ओर आकर्षित होने लगता है।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button