Blog

फिल्म फेस्टिवल : कल 8 फरवरी को देखिए​ नि:शुल्क फिल्में, फिल्मी सितारों से मिलने का मौका और अवार्ड सेरेमनी भी होगी, रायपुर आर्ट लिट्रेचर एंड फिल्म फेस्टिवल का आयोजन

रायपुर. रायपुर आर्ट लिट्रेचर एंड फिल्म फेस्टिवल (RALFF) का आयोजन 8 फरवरी 2025 को रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में किया जा रहा है. इस महत्वपूर्ण आयोजन में पद्मश्री पंडी राम मंडावी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.कार्यक्रम दोपहर ठीक एक बजे से प्रारंभ हो जाएगा.

रायपुर आर्ट लिट्रेचर एंड फिल्म फेस्टिवल क्यूरेटर प्रीति उपाध्याय ने बताया छत्तीसगढ़ के सभी सिने प्रेमियों के लिए इंट्री पूरी तरह से फ्री है. उन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य छत्तीसगढ़ की कला और सिनेमा को नई दिशा प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि फिल्म स्क्रीनिंग, डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शनी, परिचर्चा सत्र और कार्यशालाओं के साथ इस फेस्टिवल में दर्शकों को भारतीय भाषाओं की शॉर्ट फिल्मों और रचनात्मक चर्चाओं का आनंद लेने का भरपूर अवसर मिलेगा. शाम को अवार्ड सेरेमनी भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा.

यह है मुख्य आकर्षण

स्क्रीनिंग: फिल्म मंदराजी की स्क्रीनिंग, हिंदी शॉर्ट फिल्में: कदम, बंटू’स गैंग, बोटल, द स्ट्रीट एंजल, 04, बिटवीन वर्ल्ड्स, डॉक्यूमेंट्री: चिंताराम, जुनून और ज़माना, बहुभाषी शॉर्ट फिल्में: ब्यांव (राजस्थानी), प्रदक्षिणा (मराठी), एनाउंसमेंट – ए मार्टर स्टोरी (हिंदी), थुनाई (तमिल), हेल्प योरसेल्फ (अंग्रेजी/हिंदी), मन आसाई (तमिल), जमगहीन (छत्तीसगढ़ी), कमजखीला (अन्य), द फर्स्ट फिल्म (हिंदी).

परिचर्चा सत्र

पहले सत्र में “जिंदगी…कैसी है पहेली” विषय पर संजय अलंग, रवि वल्लुरी, अज़ीम उद्दीन, भगवत जायसवाल और दिव्यांश चर्चा करेंगे। वहीं दूसरे सत्र में “दिस क्राइंग अर्थ, दीज वीपिंग शोर्स (ट्रांसनेशनल इंडिजिनस डायलॉग)” पर सेसिलिया डियाज़, किरण भट, मीर अली मीर और मुकेश पांडे अपनी राय रखेंगे. इस सत्र का संचालन करेंगे वरिष्ठ पत्रकार और फिल्म समीक्षक डॉ.अनिल द्विवेदी.

कार्यशाला

फिल्म निर्माण की अवधारणा पर डॉ. नरेंद्र त्रिपाठी, परफेक्ट योर मैन्युस्क्रिप्ट विषय पर लक्ष्मी वल्लुरी और इमोशन्स थ्रू एडिटिंग पर बिरजू कुमार रजक की क्लास होगी. कार्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इस मोबाइल नंबर 9926555050 पर संपर्क किया जा सकता है. आयोजन पूरी तरह नि:शुल्क् है.

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button