छत्तीसघाटभारतराजनीति

विपक्ष पर गरजे ये ; कहा- नरसंहार करने वाली पार्टी को पाल रहे हैं, जंगलराज के ये नाबावजादे…

He roared at the opposition; Said- These sons of Jungle Raj are nurturing a party that commits genocide…

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिहार पहुंचे। चुनावी प्रचार के दौरान उन्होंने भोजपुर जिला के शाहपुर में रैली की, जहां वह तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जंगलराज के युवराज हैं। उन्होंने कहा कि 2005 से पहले आरा में 3 बजे के बाद न कोई आता था और न ही कोई जाता था। किसान पलायन कर रहे थे। हत्याएं और अपहरण हो रहे थे। ये तेजस्वी यादव क्या जानें बाप के कारनामे? बिहार को क्या-क्या मुसीबत झेलनी पड़ी है। मैं नहीं भूला हूं अभी तक।

नरसंहार करने वाली पार्टी को पाल रहे हैं
जेपी नड्डा ने कहा कि ऐसे लोग क्या मुंह ले कर लोगो के बीच वोट मांगने आते हैं। उन्होंने कहा कि इनलोगों ने सिर्फ परिवार को आगे बढ़ाया है लेकिन खुद के जात के लिए भी कुछ नही किया। जेपी नड्डा ने कहा कि ये लोग माले जैसी नरसंहार करने वाली पार्टी को पाल रहे हैं। पुचकार रहे हैं। तेजस्वी राष्ट्रीय जनता दल के जंगलराज के युवराज हैं। तेजस्वी पहले अपने पिता के कर्मो का प्रायश्चित करें उसके बाद चुनाव लड़ने और वोट मांगने आये

लालटेन युग में ले जाना चाहती है राजद
जेपी नड्डा ने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश और बिहार विकास की नई कहानी लिख रहा है और शाहाबाद अपने आप को इस विकास के साथ जोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जिस सरकार ने यहां 15 साल राज किया, वह राजद बिहार को फिर से लालटेन युग में ले जाना चाहती है।

भारत के टुकड़े करने वाले को टिकट देते हैं
जेपी नड्डा ने लगभग 45 मिनट तक संबोधन किया। इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा किये गए विकास और योजनाओं को गिनवाया। कांग्रेस के द्वारा किये गए घोटालों को गिनवाया। राहुल गांधी के द्वारा दिल्ली से कन्हैया कुमार के टिकट देने पर तंज कसते हुए कहा कि कोंग्रेस राष्ट्र विरोधी है। भारत के टुकड़े-टुकड़े करने वाले व्यक्ति को ये लोग लोकसभा का चुनाव लड़वाते हैं। सनातन विरोधी भी हैं। उन्होंने कहा कि कपिल सिब्बल का एक बयान है, जिनके द्वारा राम को काल्पनिक बताया गया था।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button