जिपं चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, क्षेत्र क्रमांक एक से 14 में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी जीते

बिगुल
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में 17 व 20 फरवरी को हुए पंचायत चुनाव अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के लिए कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कवर्धा जिला पंचायत में कुल 14 क्षेत्र है, इन सभी क्षेत्र के लिए कांग्रेस व भाजपा ने अपने-अपने अधिकृत प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा था।
लेकिन, इन 14 क्षेत्र में एक भी जगह से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी जीत दर्ज नहीं करा सके है। सभी के सभी 14 क्षेत्र में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी ने जीत दर्ज कराई है। आज रविवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सीईओ व रिटर्निग अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया है।
सारणीकरण के बाद परिणाम की घोषणा की गई। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक एक से दीपा धुर्वे, क्षेत्र क्रमांक दो से अन्नपूर्णा चंद्राकर, क्षेत्र क्रमांक तीन से रामकुमार भट्ट, क्षेत्र क्रमांक चार से राजेश्वरी धृतलहरे, क्षेत्र क्रमांक पांच से पूर्णिमा साहू, क्षेत्र क्रमांक 6 से ललिता धुर्वे, क्षेत्र क्रमांक सात से गंगा बाई साहू, क्षेत्र क्रमांक आठ से राजकुमार मेरावी, क्षेत्र क्रमांक9 से सुमित्रा पटेल, क्षेत्र क्रमांक दस से कैलाश चंद्रवंशी, क्षेत्र क्रमांक 11 से वीरेन्द्र साहू, क्षेत्र क्रमांक 12 से रोशन दुबे, क्षेत्र क्रमांक 13 से राजकुमारी साहू व जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 से ईश्वरी साहू को जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए। अब आने वाले समय में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत अन्य पदों पर भाजपा के ही नेता पदाधिकारी बनेंगे।